0
0
Read Time37 Second
शिव- पार्वती की याद का पर्व
पावनता के उदय का पर्व
शिव रचता है, शक्ति रचना है
इसी ज्ञान को धारण करना है
रचता में जब रचना खो जाती
प्रकृति तभी जीवंत हो जाती
तीज पर्व का आगाज़ है होता
शिव सर्वसुख,आंनद के है दाता
पार्वती प्रकृति जगत की माता
स्नेह,पोषण,ममत्व से ही नाता
नारी को प्रथम पूज्य बनाया
गृह लक्ष्मी का सम्मान जो पाया।
#श्रीगोपाल नारसन
Post Views:
380