अर्थव्यवस्था के नाज उठाने को मजदूर बुलाये जाते हैं

0 0
Read Time4 Minute, 40 Second

लाकडाउन के दौर में अर्थव्यवस्था बीच में बाजार में गिर गयी थी। उसे
उठाने का प्रयास तब पुलिस वालों ने किया लेकिन वे उसे उठा नहीं पाये।
पुलिस वाले तो उस पर सिर्फ लाठियां चला रहे थे और कह रहे थे कि मुआ
अर्थव्यवस्था को भी इसी लाकडाउन के वक्त में गिरना था। हमलोग कोरोना के
मरीजों को उठाने में बीजी हैं और यह अर्थव्यवस्था बीच सड़क पर पड़ी है।
वैसे भी अर्थव्यवस्था हमारे देश की आन, बान और शान मानी जाती है। अगर
अर्थव्यवस्था गिरी रहती है तो जीडीपी ग्रोथ भी नहीं बढ़ता है। षेयर बाजार
के गिरने से ऐसा लगा है कि मानों देश में अमेरिका का स्काइलैब गिरने वाला
हो। इस बीच अर्थव्यवस्था सड़क पर गिरी रहे तो कोई भी इसे सहन नहीं कर
सकता। इसकी जानकारी कुछ लोगों ने फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम
से सरकार को दी। तब सरकार उसे उठाने के लिए सक्रिय हुई। सरकार ने भी कहा
कि अर्थव्यवस्था का बीच बाजार में गिर जाना किसी भी स्थिति में देश के
लिए उचित नहीं है। इसे हर हाल में उठाना हम सभी का कर्तव्य है। इसलिए
सबसे पहले सरकार ने शराब की दुकानों को खोलने का आदेश दिया। इसके बाद कुछ
शराबी दारू पीकर गिरी हुई अर्थव्यवस्था को उठाने के लिए आये। लड़खड़ाते
कदमों से डग मारते हुए वे अर्थव्यवस्था के भारी भरकम शरीर को उठाने के
लिए आये मगर उठा नहीं पाये। जब वे उसे उठा रहे थे तो उनके मुंह से लार
गिर रहा था। तब पुलिस वाले उनसे कह रहे थे तुम्हें मालूम नहीं है कि
सरकार ने सड़कों पर थूकने पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसी स्थिति में
तुम्हारा मुंह से लार गिरना कानूनन जुर्म है। जुर्म की बात सुनते ही
शराबी भाग खड़े हुए। बोले अर्थव्यवस्था से तो अच्छी अपनी शराब की दुकान
है। अगर अर्थव्यवस्था पर दारू का छिड़काव किया जाये तो वह खुद उठकर बैठ
जायेगी।
इस बीच एक कवि महोदय भी बीच सड़क पर पड़ी अर्थव्यवस्था को देखने के लिए आ
धमके और कविता के अंदाज में बोले ’ मासूका के नाज उठाने को मजदूर बुलाये
जाते हैं।‘ आगे उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था रूपी मासूका बगैर मजदूरों
के उठ नहीं सकती। कवि की बातों को सुनकर सरकार ने मजदूरों को खोजने का
आदेश दिया। अधिकारी परेशान हुए। बोले-आखिर हम मजदूरों को कहां से खोज कर
लायें। सभी अपने घर चले गये हैं और जो घर नहीं जा सकें हैं वे क्वारंटाइन
सेंटर में बंद हैं। उनके आने से तो कोरोना महामारी बढ़ने का खतरा है। अंत
में अधिकारियों ने सरकार को रिपोर्ट दी कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि
लाकडाउन के दौर में आखिर अर्थव्यवस्था सड़कों पर कैसे आ गयी। अगर आ भी गयी
तो वह दुर्घटनाग्रस्त कैसे हो गयी। इससे जाहिर होता है कि सारा दोष
अर्थव्यवस्था का है। अर्थव्यवस्था को भी समझना चाहिए था कि देश में
लाकडाउन चल रहा है इसलिए उसे घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए था।
अधिकारियों की रिपोर्ट आने के बाद अर्थव्यवस्था से संबंधित विभाग ने आदेश
जारी किया कि किसी तरह उसे सड़क पर से उठाया जाये। इसके बाद उसका किसी
सरकारी अस्पताल में कोरोना टेस्ट कराया जाये। कोरोना टेस्ट के बाद
अर्थव्यवस्था को 14 दिनों तक किसी बैंक के लाॅकर में क्वारंटाइन किया
जाये ताकि उससे शेयर बाजार, उद्योग धंधे, बैंकिंग सेक्टर इत्यादि को
संक्रमण से बचाया जा सके।

नवेन्दु उन्मेष
रांची(झारखंड)

matruadmin

Next Post

घर घर मृत्यु दिवस है

Fri Jun 5 , 2020
रो पड़ता हूं जब पढ़ता हूं अख़बारों को। रों पड़ता हूं मै,जब पढ़ता हूं अख़बारों को। कहां छिपे है ये नेता,पूछता हूं इन दीवारों से।। दीवारें भी गुमसुम खड़ी है,कुछ न बोल पाती है। देख कर घर के दृश्यों को,वे भी आंसू बहाती है।। घर घर शोक दिवस है,मृत्यु ने […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।