धरती है माँ हमारी,जो करती सबका ध्यान |
उससे से बडा कोई नहीं,करे उसका सम्मान ||
धरती माँ करती रहती,सबका है उपकार |
इसको बचाने के लिये हम भी करे उपचार ||
धरती माँ भले एक है,उसके नाम है अनेक |
भू,धरा,धरणी वसुधा पृथ्वी उनमे से एक ||
धरती माँ सबको पालती,इसके बड़े प्रमाण |
वह सब कुछ दे रही,देवे उसी में से हम दान ||
मत फैलाओ प्रदुषण,माँ हो जायेगी नाराज |
वर्ना कोरोना वायरस,करेगा हम पर राज ||
धरती माँ का चुका नहीं सकते हम ऋण ||
चाहे सौ जन्म लेलो हो सकते नहीं उऋण ||
आर के रस्तोगी
गुरुग्राम ,