ड्रीम गर्ल छोटी दुकान मीठा पकवान,हँसाती, गुदगुदाती, प्रेम कहानी

4 0
Read Time7 Minute, 51 Second

ड्रीम गर्ल
छोटी दुकान मीठा पकवान,हँसाती, गुदगुदाती, प्रेम कहानी
लेखक, निर्देशक
राज शांडिल्य
अदाकार
आयुष्मान खुराना, नुसरत भरुचा, मनजोत सिंह, अन्नू कपूर, विजय राज, अभिषेक बनर्जी, राजेश शर्मा, मनजोत सिंह,
हँसती, गुदगुदाती, प्रेम कहानी
■मुख्तसर ख्याल समीक्षा से पहले,
आपने लैला मंजनू, शीरी फरहाद, रोमियो जूलियट, हीर रांझा के बारे में सुना ही होगा
लेकिन वर्तमान समय मे एक नया प्रेम पाश्चात्य देशों की देन है प्लेटोनिक लव(अफलातूनी प्रेम), तो हम हमारे पाठकों को बता दे ये एक ऐसा प्रेम है जिसमे जिस्म का मिलना ज़रूरी नही होता बस भावनाए मिलना चाहिए, फ़िल्म में इसी अदृश्य प्रेम के ज़रिए आप के लिए परिस्थिति जन्य (सिचुएशनल)हास्य पैदा किया गया है जो आपको निश्चित ही गुदगुदाते हुवे हंसाएगा भी, आपने कई बार समाचार पत्र के किसी कोने पर देखा होगा विज्ञापन “मीठी बाते” या करेफ्रेंडशिप काल तो यह एक ऐसा संसार है जहां अकेले इंसान से लड़की मीठी बाते करती है और वह अकेलेपन को झेल रहा शख्स अपनी हर बात उस फोन वाली लड़की पर उंडेल देना चाहता है यह एक काल्पनिक संसार बन जाता है उस शख्स का, यही विषय को राज शांडिल्य ने बड़े हास्य-रोचक अंदाज़ में फ़िल्म में पिरोया है
■कहानी
एक बेरोजगार युवक करण(आयुष्मान) लड़की की आवाज़ निकालने में माहिर है तो रामलीला में सीता के किरदार में फ़ीट बैठता है, उसकी नोकरी एक फ्रेंडशिप काल सेंटर जिसका मालिक छोटू(राजेश शर्मा) के वहा लग जाती है, अब चूंकि कारण लड़की की आवाज़ निकालने में माहिर है तो वह फोन पर अलग अलग लोगो को लड़की बन बेवकूफ बनाता है और पूजा बन कर कर बात करता है, उसमे चंद लोग खास है, जिसमे एक उसके खुद के विदुर पिता(अन्नू कपूर), एक रंग-बिरंगा करोड़पति लड़का, एक शायर मिज़ाज पत्नी से बदहाल पोलिस वाला(विजय राज), प्रेमिका का भाई(विराज), एक बाल ब्रह्मचारी युवक(शशि रंजन), लड़को के प्यार में धोखा खा चुकी एक लड़की(निधि बिष्ट) भी शामिल है,
इन सब के साथ चल रहे बवाल के साथ साथ करण का सच्चा प्रेम डॉली(नुसरत भरुचा) से भी फलफूल रहा है,
ठेर सारा कन्फ्यूजन, डिप्रेशन, केलकुलेशन, जेंडर कन्फ्यूजन का क्लियरिफिकेशन के साथ कामेडी काअजीबो गरीब तड़का है फ़िल्म में
अब ये सब कैसे स्पष्ट होगा असली प्रेमी कैसे मिलेंगे, टेलीफोनिक प्रेम वाले लोगो से करण उर्फ पूजा कैसे निपटेगी इस सवाल के जवाब के लिए फ़िल्म देखना पड़ेगी, तो देख ही लीजियेगा
■अदाकारी
आयुष्मान खुराना या तो बेहद बहादुर अदाकार है या वह खुद को साबित करने के लिए कुछ भी कर गुजरने का जुनून रखते है यहां भी उन्होंने पूजा वाले किरदार में खुद को बखूबी ठाल लिया फिर चाहे आंगिक अभिनय हो या चेहरे की भाव भंगिकाए(फेशियल एक्सप्रेशन) पर लाजवाब काम कर गए है, नुसरत के पास सुंदर दिखने से ज्यादा कोई काम था नही उसने वही किया, अन्नू कपूर अनुभव के साथ पारंगत अभिनेता है जिनकी कॉमिक टाइमिंग बेमिसाल है, विजय राज वह अदाकार है जो बिना संवाद के भी पर्दा लूटने का माद्दा रखते है, धागाला लागली गाने में रितेश की कैमियो सुखद लगता है,
■संगीत
मीट ब्रदर्स ने गाने संगीत में पिरोए है, यहां गाने फ़िल्म को आगे बढ़ाने का काम करते नज़र आते है| जो किसी भी फ़िल्म के लिए कारगर होते है
गाना एक मुलाकात अच्छा बना है लेकिन रष्के कमर की याद ताजा करता हैं,
■बजट-प्रदर्शन
निर्माण वितरण, विगापन मिला कर 30 करोड़₹ जो कि आसानी से निकल जाएगा,
1800-2000 स्क्रीन्स पर प्रदर्शन हो रहा है,
पहले दिन 3 से 7 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है जो दिन ब दिन ग्राफ बढ़ता लग रहा हैं, फ़िल्म 100 करोड़ क्लब में जाने की कुव्वत रखती हैं जो शने शने पहुच ही जाएगी,,,
■अंत मे
फ़िल्म को राज शांडिल्य ने लिखा और निर्देशन किया है, राज वही लेखक है जो कि कामेडी सर्कस टीवी शो लिखा करते थे, यहां भी उनके एक पंक्ति संवाद गुदगुदाते हुवे हँसा देते हैं, बालाजी प्रोडक्शन हाउस के जुड़ने के बाद भी फ़िल्म में वल्गर संवाद या दृश्य नही है जो फ़िल्म की रोचकता को बरकरार रखते हुवे पारिवारिक बनाते है, शुद्ध मसाला फ़िल्म है जो आपको पूरा पैसा वसूल मनोरंजन देगी,
साहो, छिछोरे की सफलता अभी बरकरार है सिनेमाघरों में, पर यह फ़िल्म अपना असर दिखा जाएगी और दर्शको को समेट लाएगी
फ़िल्म के साथ एक और बेहद संजीदा विषय की फ़िल्म सेक्शन 375 भी प्रदर्शित हो रही हैं परंतु दोनो फ़िल्म के दर्शक वर्ग अलहदा अलहदा है,
हमारी नज़र में फ़िल्म है छोटी दुकान मीठा पकवान
■स्टार्स
3.5

#इदरीस खत्री

परिचय : इदरीस खत्री इंदौर के अभिनय जगत में 1993 से सतत रंगकर्म में सक्रिय हैं इसलिए किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं| इनका परिचय यही है कि,इन्होंने लगभग 130 नाटक और 1000 से ज्यादा शो में काम किया है। 11 बार राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व नाट्य निर्देशक के रूप में लगभग 35 कार्यशालाएं,10 लघु फिल्म और 3 हिन्दी फीचर फिल्म भी इनके खाते में है। आपने एलएलएम सहित एमबीए भी किया है। इंदौर में ही रहकर अभिनय प्रशिक्षण देते हैं। 10 साल से नेपथ्य नाट्य समूह में मुम्बई,गोवा और इंदौर में अभिनय अकादमी में लगातार अभिनय प्रशिक्षण दे रहे श्री खत्री धारावाहिकों और फिल्म लेखन में सतत कार्यरत हैं।

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिन्दी भाषा प्रेम की…

Fri Sep 13 , 2019
हिन्दी है सबसे सरल, भारत की पहचान । हिन्दी भाषा में बसा, भारत का सम्मान ।। शब्द-शब्द में लोच है, अक्षर अक्षर गोल । हिन्दी जैसा है यहाँ, दुनिया का भूगोल ।। अपनी भाषा बोलियाँ, कभी न जाना भूल । अपनी भाषा जब मिले, खिलते मन के फूल।। भाषा का […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।