0
0
Read Time28 Second
वो मुझे चाह रहे वर्षों से
पता चला ये मुझे परसों से
रुला रहे हैं जीत कर वो भी
दिया था वोट जिन्हें हर्षों से
वायदा साफ था हीरे मोती
अब वो फुसला रहे हैं सरसों से
थूक कर चाट लिया हो जिसने
कौन मुँह से लगे मुँह झरसों से
कहना पड़ता तो है बहन जी ही
प्यार बेइंतहा है नर्सों से
#दिवाकर
Post Views:
502