दूसरों की कमाई , हमें क्यों बताते हो भाई ….!!

1
0 0
Read Time6 Minute, 6 Second
tarkesh ojha
tarkesh ojha

उस विवादास्पद अभिनेता पर बनी फिल्म की चर्चा चैनलों पर शुरू होते ही
मुझे अंदाजा हो गया कि अगले दो एक – महीने हमें किसी न किसी बहाने से इस
फिल्म और इससे जुड़े लोगों की घुट्टी लगातार पिलाई जाती रहेगी। हुआ भी
काफी कुछ वैसा ही। कभी खांसी के सिरप तो कभी किसी दूसरी चीज के प्रचार के
साथ फिल्म का प्रचार भी किया जाता रहा। बात इतनी तक ही सीमित कहां रहने
वाली थी। फिल्म के रिलीज की तारीख नजदीक आने के साथ ही इसकी चर्चा खबरों
में भी प्रमुखता से होने लगी थी। प्राइम टाइम पर फिल्म को इतना कवरेज
दिया जाने लगा कि लगा मानो देश में बाढ़ – सूखा , गरीबी – बेरोजगारी और
आतंकवाद जैसी समस्या पर भी यह फिल्म भारी है। जिसकी प्राइम टाइम पर चर्चा
करना बेहद जरूरी है। वर्ना देश का बड़ा नुकसान हो जाएगा। उस अभिनेता की
फिल्म के चलते जो खुद स्वीकार करता है… मैं बेवड़ा हूं… अमुक हूं …
तमुक हूं… लेकिन आतंकवादी नहीं हूं…। वह खुद कहता है मैं शारीरिक सुख
के मामले में तिहरा शतक लगा चुका हूं। मन में सवाल उठा कि आधुनिक भारत के
क्या अब यही आदर्श हैं। फिर जवाब मिला यह अभिनेता ही क्यों… तुरत –
फुरत एक दूसरे फिल्म निर्माता ने नग्नता के लिए बदनाम अभिनेत्री की जीवनी
पर भी बायोपिक फिल्म की घोषणा कर दी है। अभी पता नहीं   ऐसे कितने
विवादास्पद शख्सियत पर फिल्म बनती रहेगी। बॉलीवुड फिल्में बनाने को पागल
है… बस कमाई होती रहनी चाहिए।  खैर  धीरे – धीरे समय नजदीक आता गया और
फिल्म रिलीज हो गई। इसका अभ्यस्त होने के चलते संभावित घटनाएं मेरी आंखों
के सामने किसी फिल्म की तरह ही नाचने लगी। चैनलों से पता चला कि पहले ही
दिन फिल्म ने कमाई के मामले में पुराने सारे रिकार्ड तोड़ डाले। जिसे देख
कर एक बारगी तो यही लगा कि क्रिकेट से ज्यादा रिकार्ड अब वॉलीवुड में
टूटने लगे हैं। आज इस फिल्म ने रिकार्ड तोड़ा कल को किसी बड़े बैनर की
कोई नई फिल्म रिलीज होगी और फिर वह पुराने वाले का रिकार्ड तोड़ देगी।
कुल मिला कर क्रिकेट के बाद देश को फिल्म के तौर पर एक ऐसा जरिया जरूर
मिल गया है जहां हमेशा पुराने रिकार्ड टूटते हैं और नए बनते रहते हैं।
बहरहाल चर्चा में बनी फिल्म के महासफल होने की घोषणा कर दी गई ।  फिर
क्या था… बात – बात पर पार्टी लेने – देने वालों ने इसी खुशी में
पार्टी दे डाली। जिसमें एक से बढ़ कर एक चमकते चेहरे नजर आए। जिसे दिखा
कर चैनल वाले दर्शकों का जीवन सफल करने पर तुले थे। जिस मुंबई में यह सब
हो रहा था, उसी मुंबई की पहली बारिश से हालत खराब थी। चैनलों पर इसकी भी
चर्चा हुई लेकिन उतनी नहीं जितनी फिल्म की। पता नहीं देश को यह बीमारी कब
से लगी। जो दूसरों की कमाई की व्यापक चर्चा करना चलन बनता चला गया। कभी
किसी क्रिकेटर तो कभी किसी अभिनेता और कोई नहीं मिला तो किसी फिल्म की
कमाई का ही बखान जब – तब शुरू हो जाता है। जबकि हमारे बुजुर्ग पहले ही
औरत की उम्र और मर्द की कमाई की चर्चा नहीं करने की सख्त हिदायत नई पीढ़ी
को दे गए हैं। लेकिन हमे हमेशा कभी किसी क्रिकेटर तो कभी किसी फिल्म या
उसके अभिनेता की करोड़ों – अरबों की कमाई की घुट्टी देशवासियों को जबरन
पिलाई जाती है। उस दर्शक को जो बेचारा मोबाइल का रिचार्ज कराने को भी
मोहताज है। मेरी नजर में यह एक तरह की हिंसा है। जैसे छप्पन भोग खाने
वाला कोई शख्स भूखे – नंगों को दिखा – दिखा कर सुस्वादु भोजन का आनंद ले।
ऐसा हमने गरीब बस्तियों में देखा है। जो अमीरों की शाही शादियों को ललचा
कर देखते हैं और आपस में इस पर लंबी बातचीत कर अपने मन को तसल्ली देते
हैं कि फलां सेठ के बेटे की शादी में यह – यह पकवान बना और खाया – खिलाया
गया। इसी तरह जो जीवन की न्यूनतम जरूरतों को पूरा करने के लिए 16 – 16
घंटे जद्दोजहद करने को मजबूर हैं । इसके बावजूद भी तमाम तरह की लानत –
मलानत झेलने को अभिशप्त हैं उन्हें रुपहले पर्दे के सितारों की कमाई की
बात बता कर कोई किसी का भला नहीं कर रहा। बल्कि समाज में एक भयानक कुंठा
को जन्म देने पर तुला है।

#तारकेश कुमार ओझा

लेखक पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में रहते हैं और वरिष्ठ पत्रकार हैं | तारकेश कुमार ओझा का निवास  भगवानपुर(खड़गपुर,जिला पश्चिम मेदिनीपुर) में है |

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

One thought on “दूसरों की कमाई , हमें क्यों बताते हो भाई ….!!

  1. सराहनीय कार्य, बधाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पहला कदम

Fri Jul 6 , 2018
पतली दुबली सी टेढ़ी मेढ़ी नागिन सी बल खाती गांव की पगडण्डी चिकनी मिट्टी काली पैर फिसलते मेरे कभी दायां कभी बायां रिमझिम रिमझिम मेहा खूब बरसे पाठशाला का था प्रथम दिवस मन में नव उल्लास नव उमंग नव जिज्ञासा नव आशा हिलोरें ले रही मन ही मन कैसी होगी […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।