भगवान सरकारी बंगला किसी से न खाली करवाए… .!!

0 0
Read Time5 Minute, 44 Second

tarkesh ojha

मैं जिस शहर में रहता हूं इसकी एक बड़ी खासियत यह है कि यहां बंगलों का
ही अलग मोहल्ला है। शहर के लोग  इसे बंगला साइड कहते हैं। इस मोहल्ला या
कॉलोनी को अंग्रेजों ने बसाया था। इसमें रहते भी तत्कालीन अंग्रेज
अधिकारी ही थे। कहते हैं कि ब्रिटिश युग में किसी भारतीय का इस इलाके में
प्रवेश वर्जित था। अंग्रेज चले गए लेकिन रेल व पुलिस महकमे के तमाम
अधिकारी अब भी इन्हीं बंगलों में रहते हैं। बंगलों के इस  मोहल्ले में
कभी कोई अधिकारी नया – नया आता है तो कोई कुछ साल गुजार कर अन्यत्र कुच
कर जाता है। लेकिन बंगलों को लेकर अधिकारियों से एक जैसी शिकायतें सुनने
को मिलती है। नया अधिकारी बताता है कि अभी तक बंगले में गृहप्रवेश का सुख
उसे नहीं मिल पाया है, क्योंकि पुराना नए पद पर तो चला गया, लेकिन बंदे
ने अभी तक बंगला नहीं छोड़ा है। कभी बंगले में उतर भी गए तो अधिकारी उसकी
खस्ताहाल का जिक्र करना नहीं भूलते। साथ ही यह भी बताते हैं कि बंगले को
रहने लायक बनाने में उन्हें कितनी जहमत उठानी पड़ी … कहलाते हैं  इतने
बड़े अधिकारी और रहने को मिला है ऐसा बंगला।  इस बंगला पुराण का वाचन और
श्रवण के दौर के बीच ही कब नवागत अधिकारी पुराना होकर अन्यत्र चला जाता,
इसका भान खुद उसे भी नहीं हो पाता। शहर में यह दौर मैं बचपन से देखता – आ
रहा हूं। अधिकारियों के इस बंगला प्रेम से मुझे सचमुच बंगले के महत्व का
अहसास हुआ। मैं सोच में पड़ जाता कि यदि एक अधिकारी का बंगले से इतना मोह
है जिसे इसमें प्रवेश करने से पहले ही पता है कि यह अस्थायी है। तबादले
के साथ ही उसे यह छोड़ना पड़ेगा तो फिर उन राजनेताओं का क्या जिन्हें देश
या प्रदेश की राजधानी में शानदार बंगला उनके पद संभालते ही मिल जाता है।
ऐसे  में पाने वाले को यही लगता है कि राजनीति से मिले पद – रुतबे की तरह
उनसे यह बंगला भी कभी कोई नहीं छिन सकता। यही वजह है कि देश के किसी न
किसी हिस्से में सरकारी बंगले पर अधिकार को लेकर कोई न कोई विवाद छिड़ा
ही रहता है। जैसा अभी देश के सबसे बड़े सूबे में पूर्व मुख्यमंत्रियों के
बंगलों को लेकर अभूतपूर्व विवाद का देश साक्षी बना। पद से हटने के बावजूद
माननीय न जाने कितने सालों से बंगले में जमे थे। उच्चतम न्यायालय के
हस्तक्षेप से हटे भी तो ऐसे तमाम निशान छोड़ गए, जिस पर कई दिनों तक वाद
– विवाद चलता रहा। उन्होंने तो  बंगले का पोस्टमार्टम किया ही उनके जाने
के बाद  मीडिया पोस्टमार्टम के पोस्टमार्टम में कई दिनों तक जुटा रहा।
देश  का  कीमती समय बंगला विवाद पर नष्ट होता रहा। सच पूछा जाए तो सरकारी
बंगला किसी से  वापस नहीं कराया जाना चाहिए। जिस तरह माननीयों के लिए यह
नियम है कि यदि वे एक दिन के लिए भी माननीय निर्वाचित हो जाते हैं जो
उन्हें जीवन भर पेंशन व अन्य सुविधाएं मिलती रहेंगी, उसी तरह यह नियम भी
पारित कर ही दिया जाना चाहिए कि जो एक बार भी किसी सरकारी बंगले में रहने
लगा तो वह जीवन भर उसी का रहेगा। उसके बैकुंठ गमन के बाद बंगले को उसके
वंशजों के नाम स्थानांतरित कर दिया जाएगा। यदि कोई माननीय  अविवाहित ही
बैंकुंठ को चला गया तो  उसके बंगले को उसके नाम पर स्मारक बना दिया
जाएगा। फिर देखिए हमारे माननीय कितने अभिप्रेरित होकर देश व समाज की सेवा
करते हैं। यह भी कोई बात हुई । पद पर थे तो आलीशान बंगला और पद से हटते
ही लगे धकियाने । यह तो सरासर अन्याय है।  आखिर हमारे राजनेता देश – समाज
सेवा करें या किराए का मकान ढूंढें … चैनलों को बयान दें या  या फिर
ईंट – गारा लेकर अपना खुद का मकान बनवाएं। यह तो सरासर ज्यादती है।  देश
के सारे माननीयों को जल्द से जल्द यह नियम पारित कर देने चाहिए कि एक दिन
के लिए भी किसी पद पर आसीन वाले राजनेता पेंशन की तरह गाड़ी – बंगला भी
आजीवन उपभोग करने के अधिकारी होंगे।

#तारकेश कुमार ओझा

लेखक पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में रहते हैं और वरिष्ठ पत्रकार हैं | तारकेश कुमार ओझा का निवास  भगवानपुर(खड़गपुर,जिला पश्चिम मेदिनीपुर) में है |

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आदतन मुस्कुरा देता हूँ.......

Thu Jun 21 , 2018
मैं जब मिलता हूँ तो आदतन मुस्कुरा देता हूँ कुछ उनकी सुनता हूँ,कुछ अपनी सुना देता हूँ ।।1।। वो बच्ची है अभी,कैसे सब कुछ कह पाएगी मैं अपनी कविताओं में उन्हें बुलंद ज़ुबाँ देता हूँ ।।2।। वो हमसफर है मेरी,मेरे साथ ही चलना है उसे अच्छी बताके,बुराई को निगाहों में […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।