तेरे पग- तल में फूल बिछे, रसना पर शारद मुस्काएँ। प्रियजन तुझको पाकर अक्सर, दुनिया के सम्मुख इठलाएँ।। हाथों में तेरे कीर्तिकला, उर में मनमोहक किसलय हो। अवधेश कृपा आशीष तले, शत जन्मदिवस मंगलमय हो।। दो फूल तुम्हारे आँचल में, तेरा जीवन गुलजार करें। माता लक्ष्मी नित आ करके, धन […]
