राजनेताओं की चाटुकारिता नहीं मेरी कविता प्रेमिका का चाँद-तारों वाला श्रृंगार नहीं मेरी कविता धर्म-जाति, मजहब का भेद नहीं मेरी कविता स्वार्थ की चार दिवारी वाली कैद नहीं मेरी कविता हास्य के नाम पर फूहड़ता नहीं मेरी कविता मंचीय लिफाफों की मोहताज नहीं मेरी कविता कोई सुर, ताल, लय गीत […]
