Read Time1 Minute, 36 Second
बहती अमिय की धार में ,
जीवन के सरस सार में ।
प्रीति कलश को पूरा भर ,
अमिय आज थोड़ा छलका दें।
जीवन हुआ सिद्धांत हीन,
भावहीन और लक्ष्यहीन ।
डगमगाते इन डगों को ,
थोड़ी सीधी राह बता दें ।
साधलें सुर आज सब वो,
छेड़ दें मिल रागिनी वो ।
दिल के टूटे तार जुड़ें फिर,
ऐसा ही संगीत सुना दें।
मनुज समझे मनुजता को,
प्रकृति की शालीनता को ।
जुड़ सके अपनी जड़ों से,
सब को यह संदेश सुनादें।
जागृति का संदेश सुना दें,
एकता का स्वर जगा दें ।
#पुष्पा शर्मा
परिचय: श्रीमती पुष्पा शर्मा की जन्म तिथि-२४ जुलाई १९४५ एवं जन्म स्थान-कुचामन सिटी (जिला-नागौर,राजस्थान) है। आपका वर्तमान निवास राजस्थान के शहर-अजमेर में है। शिक्षा-एम.ए. और बी.एड. है। कार्यक्षेत्र में आप राजस्थान के शिक्षा विभाग से हिन्दी विषय पढ़ाने वाली सेवानिवृत व्याख्याता हैं। फिलहाल सामाजिक क्षेत्र-अन्ध विद्यालय सहित बधिर विद्यालय आदि से जुड़कर कार्यरत हैं। दोहे,मुक्त पद और सामान्य गद्य आप लिखती हैं। आपकी लेखनशीलता का उद्देश्य-स्वान्तः सुखाय है।
Post Views:
720
Mon Feb 26 , 2018
ज़रूरी क्या है अभी आ के लौट जाने की ज़रा सी लाज तो रख लो गरीबखाने की सुना है वो यकीं जीतने में रखता है सुना है उसकी भी आदत थी हार जाने की खुदा ने फिर से बचाया अना परस्तों से किसी ने आबरू रख ली गरीबखाने की वो […]