Read Time1 Minute, 47 Second
शहर तेरा है तुझे अच्छे से पता है,
हालात कैसे तुझे अच्छे से पता है।
एक मैं ही नहीं और भी गुनहगार है,
नाम उसका भी तुझे अच्छे से पता है।
कह ले जो कहना है तुझे मेरी पीठ पीछे,
पर सच क्या है ये तुझे अच्छे से पता है।
कौन कब किसका हुआ जो तू भी होगा,
पर मैं तेरा ही हूँ ये तुझे अच्छे से पता है।
कर सितम की इंतहा गर शुकुनेदिल हो,
सह जाऊंगा सब तुझे अच्छे से पता है।
कर ले बन्द झरोखे जो दीदार कराते हैं,
फिर मनु आएगा तुझे अच्छे से पता है॥
#मानक लाल ‘मनु’
परिचय : मानक लाल का साहित्यिक उपनाम-मनु है। आपकी जन्मतिथि-१५ मार्च १९८३ और जन्म स्थान-गाडरवारा शहर (मध्यप्रदेश) है। वर्तमान में आडेगाव कला में रहते हैं। गाडरवारा (नरसिंगपुर)के मनु की शिक्षा-एम.ए.(हिन्दी साहित्य-राजनीति) है। कार्यक्षेत्र-सहायक अध्यापक का है। सामाजिक क्षेत्र में आप सक्रिय रक्तदाता हैं। लेखन विधा-कविता तथा ग़ज़ल है। स्थानीय समाचार पत्रों में रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लेखन गतिविधियों के लिए कई सामाजिक-साहित्यिक संस्थाओं की सदस्यता ले रखी है। आपके लेखन का उद्देश्य-सामाजिक सरोकार,हिंदी की सेवा,जनजागरुक करना तथा राष्ट्र और साहित्यिक सेवा करना है।
Post Views:
543