Read Time34 Second

सुन सजन,
तुझसे कुछ कहना है।
दूर बिन तेरे,
न एक पल रहना है।
खुश हूं बहुत,
तुझे पाकरll
जन्नत मिल गई,
जबसे तेरा प्यार मिला।
जाने कितने जन्मों से,
बिछड़ा मेरा यार मिलाll
होती होंगी ये ही,
सपनों की दुनिया।
जैसे मुझे तू,
आज मिलाll
रहना यूँ ही,
मेरे दिल में…
तुम धड़कन बन केll
बिछड़े कई जन्मों,
का मेरा यार मिलाll
#संध्या चतुर्वेदी
Post Views:
498