कुक्षी-युवा मंच द्वारा स्व. राजेन्द्र खानविलकर की प्रथम पुण्य तिथि पर शारदा सृजन मण्डल के कवियों द्वारा काव्यमय प्रस्तुति देकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । मंच पर अतिथि के रूप में व्याख्याकार व ज्योतिषाचार्य कैलाशचंद्र शर्मा , डॉ. ओ पी गुप्ता ,संरक्षक मण्डल के मनोहर मण्डलोई , प्रकाशचंद्र गुप्ता , नरेश चौधरी , शारदा सृजन मण्डल के संयोजक रविन्द्र जैन , ट्राइबल वेलफ़ेयर टीचर्स एसोशिएशन के वरिष्ठ प्रान्तीय उपाध्यक्ष मुकेश पाटीदार व युवा मंच के अध्यक्ष जगदीशचंद्र गुप्ता मौजूद थे ।
इस अवसर पर श्री राजेन्द्र खानविलकर को श्रद्धांजलि देकर उनके साहित्यिक योगदान पर प्रकाश डाला गया । वक्ताओं ने कविताओं व उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें एक उत्कृष्ट साहित्यकार बताया । कार्यक्रम में भंवरसिंह परिहार , रविन्द्र जैन , भुपेन्द्र वर्मा , वीरेंद्र त्रिवेदी , दीपक शर्मा , कौशल वर्मा , अमृता भावसार ,डॉ अजीज लक्की , जितेन्द्र भावसार , पण्डित कैलाशचंद्र शर्मा , ने काव्य के माध्यम से तो एडवोकेट राजेन्द्र गुप्ता व गीतकार यतीन्द्र डूंगरवाल ने गीतों के माध्यम से उन्हें याद किया । डॉ निर्मल पाटीदार , नरेश चौधरी , मनोहर मण्डलोई , प्रकाश गुप्ता, देवेन्द्र जैन, राकेश गुप्ता , मुकेश पाटीदार , प्रफुल्ल जैन , राजेन्द्र जैन , सुनेश जैन , रवि जैन , सुरेन्द्र गुंजाल , श्रीदेसाई ने उन्हें एक अच्छा साहित्यकार व योग्य शिक्षक बताया । समापन उद्बोधन व आभार मंच के अध्यक्ष जगदीशचंद्र गुप्ता ने किया व संचालन मनोज साधु ने किया ।