Read Time36 Second

मुझे स्वयं को समझना होगा
स्वयं से युद्ध करना होगा
कितनी है बुराइयां मुझमे
उन सबको दूर करना होगा
शांति और सत्य की चाहत में
सिद्धार्थ से बुद्ध बनना होगा
बुद्ध बनने के लिए खुद को
पहले शुद्ध करना होगा
शुद्धता क्या है समझना होगा
काम,क्रोध,मोह,लोभ,अहंकार से
खुद को मुक्त करना होगा
स्वयं बुद्ध समान बनना होगा।
#श्रीगोपाल नारसन
Post Views:
443