
तरंग 2021 ओपन माईक का आयोजन हुआ
इंदौर। कवि अवनीश पाठक ‘सूर्य’ जी द्वारा स्थापित दी इमेजिनर्स स्टेज साहित्य समूह इंदौर प्रकोष्ठ द्वारा रुट 60 कैफ़े, कान्यकुब्ज नगर में तरंग 2021 ओपन माईक का आयोजन किया गया जिसमे शहर के नवोदित कवियों , कलाकारों ने अपनी रचनाओ से सभी को मंत्रमुग्ध किया।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ भारती के चित्र पर माल्यार्पण कर हुई तदुपरांत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे कवि हिमांशु भावसार ‘हिन्द’ , विशेष अतिथि कवि गौरव चौहान ‘साक्षी’ एवं कवि महेंद्र सिंह पंवार का टीआईएसएस इंदौर प्रकोष्ठ की कवयित्री मुस्कान राज , कवि लवकुमार यादव एवं कवि अमित चौहान ‘अभ्यंकर’ द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं पुष्पगच्छ प्रदान कर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में कवि पीरूलाल कुम्भकार ने अपने अद्भुत छंदों से सभी को मंत्रमुग्ध किया और ख़ूब वाहवाही बटोरी, श्री अविनाश जी तिवारी ने सुमधुर गीत सुनाये एवं कवयित्री श्रुति मुखिया जी ने अपने गीत ग़ज़लों से समा बांधा एवं समस्त प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध किया। संस्था द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए । कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि यह ओपन माईक पूर्ण रूप से साहित्यिक था तथा जिसमे किसी प्रकार की फूहड़ता या अश्लीलता नही थी। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे कवियों को भारत माता का चित्र भी भेंट स्वरूप प्रदान किया गया।