Read Time31 Second

उगते सूरज को करे नमन
मिले प्रकाश की पहली किरण
अंधियारा हरके,उजाला लाता
जीवन मे खुशहाली लाता
वही सूरज बेगाना हो जाता
साँझ पहर जब ढलता जाता
उपयोगिता के है बड़े मायने
खिलती धूप के बड़े फायदे
सीख सूरज से लेना सीखो
स्वयं उपयोगी बनना सीखो
तभी समाज मे टिक पाओगे
दुनिया को अपना बना पाओगे।
#श्रीगोपाल नारसन
Post Views:
519