Read Time39 Second

एक फरिश्ता आया था जग में
रूहानी प्रकाश फैलाया जग में
प्रकाशमणि नाम था उनका
विश्व में शांति काम था उनका
विश्व बंधुत्व की अलख जगाई
प्रभु सन्तान सब बहन और भाई
ब्रह्माकुमारीज को आगे बढाया
शिव परमात्मा का बोध कराया
विकारो से मुक्ति का पैगाम दिया
पवित्र जीवन का सन्मार्ग दिया
शक्ति स्वरूपा प्रकाशमणि थी
सुख,स्मृद्धि का आधार बनी थी।
#श्रीगोपाल नारसन
Post Views:
555