
एक ओर शिक्षा विभाग कोरोना संकट को देखते हुये छात्रों के नवीन पाठ्यक्रम को सरल और संक्षिप्त करने में जुटा हैं वहीं दूसरी ओर शा जिला उत्कृष्ट उ मा वि के शिक्षक डाॅ दशरथ मसानिया ने हिन्दी के दो नवाचार प्रस्तुत किये हैं।
कक्षा 9 के छात्रों की हिन्दी पाठ्यपुस्तक सार के रुप में क्षितिज चालीसा और कक्षा 11 के लिये आरोह चालीसा लिखकर गायन शोध प्रस्तुत किया है। ये हिन्दी पाठ्यपुस्तक के सार है पाठ और कवि के नाम लघुत्तर,रिक्त स्थान,जोडी,सत्य-असत्य,संदर्भ आदि परीक्षा में 15% तक अंक आसानी से पा सकते हैं। छात्रों के लिये शिक्षा विभाग ऐसे नवाचारों को पाठ्यक्रम में जोडना चाहिये।
उल्लेखनीय है डा मसानिया के 50 से अधिक चालीसा देश भर में चर्चित हैं हिन्दी ,व्याकरण,गद्य,भाषा,विलोम शब्द,पर्यायवाची,कहावत चालीसा भी मातृभाषा के पठन पाठन में पूरे देश में गाये जा रहे है।
योगेश उपाध्याय
सेवानिवृत्त व्याख्याता डाइट शाजापुर मप्र