Read Time33 Second

कालचक्र की गति निराली
सारी सृष्टि इसी में समा ली
जो हो रहा है होकर रहेगा
कभी कोई रोक न पाएगा
बस, द्रष्टा बन देखते जाओ
स्वयं को उसमे न उलझाओ
पार्ट बजाना तुम्हारी नियति
लाना ले जाना उसकी नियति
जो आया वह अवश्य जाएगा
साथ मे अपने कर्म ले जाएगा
बस,सद्कर्मों पर ही ज़ोर दो
यह जीवन अपना संवार लो।
#श्रीगोपाल नारसन
Post Views:
631