
नगदी के नाम पर उधारी कुछ ज्यादा है
यारी के नाम पर मक्कारी कुछ ज्यादा है।
.. ..
साहित्य मे भी होने लगे है घपले-घोटाले
कविता के नाम पर कलाकारी कुछ ज्यादा है।
.. .
वो डिजिटल इंडिया का कर रहे है वादा
पर देश-प्रदेश मे बेरोजगारी कुछ ज्यादा है।
.. ..
वो करके वारदात बच के निकल जाते है
गुंडो को संरक्षण सरकारी कुछ ज्यादा है।
.. ..
चोर उच्चके भी हाथ जोडे दिख रहे है
आजकल चुनाव की तैयारी कुछ ज्यादा है।
.. . .
बहुतो को आपत्ति है मेरी कलम से मगर
सच से अपनी यारो,यारी कुछ ज्यादा है।
.. .
#संजय अश्क बालाघाटी

