Read Time44 Second
कोई आंखों से पिला दे या जाम से, मुझे सुरुर नहीं होता,
मैं थोड़ा बहुत,बहुत कुछ कर लेता हूँ, मुझे गुरुर नहीं होता।
एक ऐसा शख्स है जो मेरे दिल में, धड़कन में घर किए है,
मैं पूरी कोशिश करता हूँ मगर ,वो मुझसे दूर नहीं होता।
मैंने उसका जिक्र कर-करके,बहुत मशहूर कर दिया,
लाख कोशिश की मगर उसके आगे,मैं मशहूर नहीं होता।
#अमित कैथवार
परिचय : शौकिया लेखक अमित कैथवार उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर (खीरी )में मितौली ग्राम में रहते हैं।
Post Views:
533