Read Time6 Minute, 10 Second
फ़िल्म समीक्षक इदरीस खत्री द्वारा एक आकलन
हाल ही फ़िल्म प्रदर्शित हुई ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान, जिसके प्रदर्शन पूर्व बड़ी बड़ी घोषणाए, लोक लुभावन वादे ओर फ़िल्म को लेकर सपने दिखाए गए थे हत्ता की प्रचार में फ़िल्म को भारत की सार्वकालिक महंगी फ़िल्म बताया गया बजट 250+60यानी 300 करोड़ी फ़िल्म बताया गया लेकिन फ़िल्म को न तो समीक्षकों के गले उतरी ओर न ही दर्शको के गले उतर पाई
कहने का मतलब यह कि बड़ी स्टार कास्ट कोई सफलता की ग्यारंटी नही होते है,
फ़िल्म बजट 300 करोड़ आमदनी 160 करोड़ मात्र तो फ़िल्म फ्लॉप की श्रेणी में आएगी
तो यह सिलसिला केवल आमिर, अमिताभ स्टारर फ़िल्म का नही ऐसा पहले भी कई कईं स्टार्स भुगत चुके है
दोस्तो चलो एक नज़र डालते है उन फिल्मों पर जिस पर खूब खर्च, बड़ी स्टार कास्ट के साथ प्रस्तुत किया गया हो लेकिन दर्शको ने नकार दिया हो ,,
इस फेहरिस्त में
मिर्जिया (2018), राकेश ओम प्रकाश मेहरा की फ़िल्म बजट 128 करोड़ था, कमाई की 8 करोड़
मोहन जोदारो (2016), आशुतोष गोवारिकर इतिहास में गोता लगाकर सिपे खोजने में माहिर रहे है और साथ मे ऋतिक की जोड़ी हो, क्योकि यह जोड़ी जोधा अकबर में जलवा दिखा चुकी थी, तो फ़िल्म से उम्मीदे बढ़नी लाज़मी थी लेकिन फ़िल्म दोनो आयाम पर नाकाम साबित हुई,, बजट 115 करोड़, कमाई 53 करोड़,
रंगून-2017में आई विशाल भारद्वाज निर्देशित, सैफ, शाहिद, कंगना स्टारर फ़िल्म,
सैफ-शाहिद की जोड़ी ओर विशाल का अलग अंदाज फ़िल्म को बड़ी बनाता है लेकिन फ़िल्म को न तो समीक्षक पचा पाए और न ही दर्शको का प्यार मिला
बजट 67 करोड़, कमाई 27 करोड़ ,
जग्गा जासूस, 2017 में आई रणवीर कपूर, अनुराग बासू की फ़िल्म कोई कमाल न कर पाई जबकि इस जोड़ी की पिछली फिल्म बर्फी की मिठास आज तक दर्शको के मुह में है, जग्गा बजट 120 करोड़ था कमाई 53 करोड़,
बॉम्बे वेलवेट, 2015 में आई अनुराग कश्यप की बड़ी फिल्म , रणवीर, अनुष्का, करण जौहर स्टारर जो कि अनुराग की पहली फ़िल्म मानयी जाएगी मुख्य धारा की
120 करोड़ बजट-कमाई 53 करोड़ मात्र,,
एक्शन जैक्सन, 2014 में आई फ़िल्म जिसमे अजय देवगन दोहरे किरदार में थे फ़िल्म बजट 100 करोड़ था कमाई हुई महज 50 करोड़,
जोकर, अक्षय कुमार स्टारर फ़िल्म जोकर देश मे एलियन पर बनी दूसरी फिल्म थी इसके पहले कोई मिल गया सफलता के झंडे गाड़ चुकी थी लेकिन बुरी तरह से फ्लॉप हुई, बजट 47 करोड़- कमाई 20 करोड़ मात्र
गुज़ारिश, 2010 संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म, ऋतिक, ऐश के अभिनय से सजी फ़िल्म, क्योकि यह जोड़ी धूम2, जोधा अकबर में सफलता दिखा चुकी थी लेकिन इस फ़िल्म में मामला हो गया नाम बड़े- दर्शन खोटे,, बजट 74 करोड़, कमाई 20 करोड़,,
लंडन ड्रीम्स, सलमान-अजय की जोड़ी भी फ़िल्म को बचा न पाए और फ़िल्म खोटी साबित हुई, बजट 67 करोड़- कमाई 27 करोड़
युवराज-शो मेन सुभाष घई के साथ सलमान-अनिल, कैटरीना और रहमान का संगीत भी फ़िल्म को तिरा नही पाया बजट 48 करोड़, कमाई 27 करोड़
इस फेहरिस्त में एक नाम और होना चाहिए
राम गोपाल वर्मा की आग- शोले की रीमेक अजय देवगन, अमिताभ बच्चन स्टारर फ़िल्म ओंधे मुह गिर गई बजट था 21 करोड़ कमाई की 7 करोड़ मात्र
तो दोस्तो मैंने पिछले 10 साल के आधार पर कुछ फिल्मे चुनी जो कि
1-बड़े स्टार्स की होते हुवे
2-बड़ा बजट
3-बड़े निर्देशक
फ़िल्म न यो दर्शको को पसंद आई न ही समीक्षकों को
इसे कहते है नाम बड़े और दर्शन खोटे
#इदरीस खत्री
परिचय : इदरीस खत्री इंदौर के अभिनय जगत में 1993 से सतत रंगकर्म में सक्रिय हैं इसलिए किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं| इनका परिचय यही है कि,इन्होंने लगभग 130 नाटक और 1000 से ज्यादा शो में काम किया है। 11 बार राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व नाट्य निर्देशक के रूप में लगभग 35 कार्यशालाएं,10 लघु फिल्म और 3 हिन्दी फीचर फिल्म भी इनके खाते में है। आपने एलएलएम सहित एमबीए भी किया है। इंदौर में ही रहकर अभिनय प्रशिक्षण देते हैं। 10 साल से नेपथ्य नाट्य समूह में मुम्बई,गोवा और इंदौर में अभिनय अकादमी में लगातार अभिनय प्रशिक्षण दे रहे श्री खत्री धारावाहिकों और फिल्म लेखन में सतत कार्यरत हैं।
Post Views:
610