वर्गीकृत भारत – टूटते सपनों से टूटता भारत

0 0
Read Time15 Minute, 39 Second
beni prasad
           कहते हैं – सपनों की जड़ किसी व्यक्ति में जितनी मज़बूत होती है, उस व्यक्ति में उन सपनों को पूरा करने की लालसा भी उतनी ही मज़बूत होती है और उन सपनों के साथ जुड़ी उसकी कई आकांक्षाएँ, जो उसके द्वारा निर्मित काल्पनिक संसार की निर्मिति करती है, उनकी तीव्रता भी सपनों की तीव्रता से कम नहीं होती । प्रत्येक व्यक्ति के अपने सपने होते हैं और जब वह व्यक्ति परिवार और समुदाय के साथ जुड़ता है, तब उसके सपनों के साथ परिवार और समुदाय के सामूहिक सपने भी संलग्न हो जाते हैं । इन्हीं के साथ उसकी लालसा और आकांक्षाओं में भी व्यापक विस्तार होता है, जिन्हें पाने या पूरा करने की ललक उसके अस्तित्व के साथ कई बार इस प्रकार सम्बद्ध हो जाती है कि वह अपने जीवन के वास्तविक उद्देश्यों और सपनों की लालिमा में अंतर ही नहीं कर पाता । जिसके कारण वह अपनी बुद्धिजीविता खो बैठता है और अपने अस्तित्व के साथ समझौतवादी मानदंड अपनाने लगता है ।

           क्या ‘भारत’ के साथ भी ऐसा ही हुआ ? यहाँ ‘भारत’ से अर्थ- भारतीय संविधान के अनुच्छेद -1 में वर्णित ‘भारत’ की व्याख्या से ही है । यह मुझे इसलिए बताना पड़ा क्योंकि वर्तमान में कई लोगों ने अपने धार्मिक और वैचारिक आचरणों को थोपते हुए ‘भारत’ की नई परिभाषाओं को गढ़ना शुरू कर दिया, जो अनावश्यक ही नहीं अपितु लांछित भी है ।
           हमारी चर्चा भारत के सपनों से है । वे सपने जो आज़ादी प्राप्त होने से लगभग 150 वर्ष पहले से बुने जा रहे थे । वे सपने, जो भूख से मर रहे बच्चों की आँखों में बंद थे । वे सपने, जिन्हें आज़ादी के समय तिरंगे के नीचे खड़े होकर स्वरबद्ध किया गया और वे सपने भी जिन्हें संविधान की एक किताब में लामबद्ध कर दिया गया ।
           आज़ादी के बाद से भारत अपने सपनों का पीछा करते हुए कई प्रश्नों से जूझता रहा । दलित प्रश्न, ग़रीबी का प्रश्न, अप्रशिक्षित युवाओं की बढ़ती भीड़, समाज में व्याप्त रूढ़िवाद, भ्रष्ट लोगों की बढ़ती हुई ताक़त और नैतिकता का लगातार हो रहा ह्रास आदि जैसे कई प्रश्न हैं, जिनसे भारत न तो अब तक उभर पाया और न ही भविष्य में अभी कई वर्षों तक इनसे उभर पाने की आशा है ।
           बेशक़, आज़ादी के बाद भारत ने अपने सपनों की ओर अपनी गति को तीव्रता से बढ़ाया है और वर्तमान में वैश्विक निर्माता के रूप में 5वें स्थान पर और जीडीपी के अनुसार 6ठीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित है और विश्व बैंक के अनुसार वर्ष 2031 तक भारत विश्व की 3वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभर कर खड़ा होगा । भारत ने अब औद्योगिक क्रांति के प्रवर्तक ब्रिटेन तक को भी पीछे छोड़ दिया है । भारत के लोग बड़ी तेज़ी से दौड़े लेकिन इसके साथ ही हम बड़ी निर्ममता से हर उस व्यक्ति को भी कुचलते गए, जो अपंग था या जो इस अंधी दौड़ में साथ न दौड़ सका। हम स्वयं से यह पूछना भूल गए कि इस दौड़ में ज़्यादा कौन दौड़ेगा ? वह व्यक्ति, जिसके पास पहले से मज़बूत पाँव थे या वह व्यक्ति, जिसको आज़ादी के समय नए-नए शैशव पाँव हासिल हुए थे ?
इस अंधी दौड़ में हम स्वयं से प्रश्न करना ही भूल गए । क्या हमने स्वयं से प्रश्न किया कि आज भी समाज में बुद्धिबल से ज़्यादा बाहुबल का बोलबाला क्यों है? क्यों हमारे लोग लगातार अपनी नैतिकताएँ खोते जा रहे हैं ? क्यों अब भी समाज में लोग एक-दूसरे से आगे बढ़ने के लिए छल-कपट और धोखेबाज़ी का सहारा लेते हैं? क्या भारत में संस्थाएँ आम आदमी की भलाई एवं सुरक्षा के लिए कार्य करती हैं ? या फिर अमीर लोगों की पिछलग्गू बनी हुई हैं? हमने ऐसे कई प्रश्नों का जवाब ढूँढना ही बंद कर दिया और एक अंधी दौड़ में लगातार दौड़ते और लोगों को कुचलते जा रहे हैं ।
अगर पुलिस प्रशासन की ही बात कर लें तो आम जन में इसके प्रति सुरक्षा की भावना कम जबकि भय की भावना अधिक व्याप्त रहती है । भ्रष्ट लोगों की यह जमात (मात्र कुछ ही लोगों को छोड़कर) पूँजीपतियों और ताक़तवर लोगों की चमचागिरी की मिसाल बन चुकी है । ग़रीब और कमज़ोरों से हमेशा डाँट-डपटकर बात करना और अमीरों के तलवे चाटते रहना, इसकी फ़ितरत बन चुकी है । यह लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के अपने वास्तविक उद्धेश्य से भटककर अपराधियों के साथ साँठ-गाँठ करने और ग़रीबों को लम्बे क़ानूनी मामलों में उलझाने का भय दिखाने का कार्य करने लगी है ।
भारत के संविधान में अनुच्छेद 17 स्पष्ट रूप से अस्पृश्यता को अपराध मानता है किन्तु क्या वास्तव में महान भारत के लोग अब तक इस अनुच्छेद को पूर्णत: अंगीकृत कर सके हैं ? क्या आज भी तथाकथित महान भारत में कई जातियों को खुले तौर पर अस्पृश्य नहीं माना जाता ? यह भारत का अत्यंत दुखद आचरण है जो भारत की हर प्रकार की प्रगति को शर्मसार करता है । इसके सामने हमारी हर प्रकार की बुद्धिजीविता कलंकित हो जाती है । क्या आज़ादी के समय इस अस्पृश्यता के ख़त्म होने के सपने इन जातियों ने अपनी आँखों में नहीं संजोय होंगे ? और अब, ये सपने जब टूट रहे हैं, तब क्या ये दो धारी तलवार बनकर सामने आ सकेंगे ?
वर्तमान में तथाकथित सवर्ण समुदायों के द्वारा किए जा रहे ‘भारत बंद’ में भी टूटते भारत की तस्वीर नज़र आ रही है। यह बताता है कि कैसे भारत के ताक़तवर और घमंडी लोग अपने ही लोगों पर अपनी सत्ता को थोपना चाहते हैं मगर इनको यह मालूम नहीं कि इनके ये घटिया क्रियाकलाप भारत की तस्वीर छिन्न-भिन्न करने में ही योगदान देंगे । हज़ारों वर्षों से दिमाग़ों में भरा हुआ ज़हर पहले आगज़नी और सामूहिक हत्याओं के रूप में सामने आता था और अब ‘भारत बंद’ के रूप में सामने आ रहा है, जिसे सीधे तौर पर वर्गीकृत भारत कहना ही प्रासंगिक होगा ।
जब किसी व्यक्ति के सपने टूटते हैं तब वह स्वयं भी टूटने लगता है, अपनी क्षमताएँ खोने लगता है और कोसने लगता है उन सब परिस्थितियों को जो अनचाहे ही उसके सपनों के सामने आकर बाधा बनकर खड़ी हो गई ।
क्या भारत भी टूट रहा है ? इस बात में मुझे कोई शक़ नहीं कि भारत भौगोलिक रूप से अभी अखण्ड रहेगा किन्तु मुझे इस बात का आभास है कि भारत के लोगों के सपने टूट रहे हैं । कुछ लोग भारत के व्यक्तियों में केवल उन व्यक्तियों को शामिल करते हैं, जो लगातार आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से ऊँचे पायदानों पर बने हुए हैं और वे इन्हीं लोगों को आधार मानकर भारत के सपनों की प्रगति का विवेचन भी करने लगते है लेकिन मेरे भारत के लोग तो आज भी भूखे हैं। मेरे भारत के लोगों में तो एक छोटी सी गली के मुहाने पर एक ओर खड़ी बड़ी सी गाड़ी के पहिए के पास बैठकर भुट्टे बेचने वाली अम्माँ आती है, किसी मकान की बाहर निकली हुई छत के एक कोने में छाता पकड़कर  बरसते हुए पानी में साइकिल पर समोसा बेचने वाले लोग आते हैं और वे रिक्शे वाले लोग भी, जिन्हें सुबह के खाने के बाद पता नहीं होता कि शाम का खाना मिलेगा या नहीं ।
आख़िर मैं कैसे मान लूँ कि मेरे भारत के लोगों के सपनों की प्रगति हो रही है ? एक ओर जहाँ हमने लोगों को बड़े-बड़े रेस्टोरंट्स में झूठी शान के नाम पर अतिरिक्त टिप देते हुए देखा है और उन्हीं लोगों को रेस्टोरेंट के बाहर एक कोने में बैठे चप्पल जोड़ने वाले मेरे भारत के नागरिक से दस-दस रुपये की बहस करते देखा है । आख़िर हमें हो क्या गया है? हम हमारी नैतिकताएँ कहाँ खोते जा रहे हैं ? हमारे शहरों के बंद मकानों में रहने वाले लोग कैसे वहाँ सफ़ाई करने वाली लड़कियों को पैसों का लालच दिखाकर उनके शरीर को नौंचते हैं, कैसे लोग ग़रीबों को नौकरियों का स्वप्न दिखाकर  उनसे पैसे ऐंठकर भाग जाते हैं और भागने वाले भी इस तथाकथित महान भारत के महान निवासी ही होते हैं ।
यह सम्भव है कि कई लोगों को यह लेख पढ़कर एक छोटी सी समस्या का ही अहसास हो किन्तु इस कथित छोटी सी समस्या का आघात उस ग़रीब व्यक्ति के लिए कितना घातक होता है, हम उसकी समानुभूति कदापि नहीं कर सकते । एक ग़रीब का विश्वास टूटने के साथ ही उसके सपने भी टूटते हैं और उसके सपनों के साथ टूटती है, उसके अस्तित्व की डोरी भी, तब उसकी आँखों में लाल अहसास उभरता है और तब उस ग़रीब को इस तथाकथित महान भारत की मिसाल समझाना विश्व का सबसे कठिन कार्य हो जाता है । अपनी आधी टूटी हुई झोंपड़ी में बैठकर अपनी बेटी की लूटी हुई अस्मिता को अपने आँचल से समेटती हुई माँ को कैसे आप इस महान भारत की प्रगति को समझा सकेंगे ? मैं इसी प्रश्न का जवाब ढूँढते हुए इस लेख को लिख रहा हुँ।
मेरे भारत के लोगों के सपने टूट रहे हैं और मुझे डर है कि ‘भारत’ इन सपनों से निकलते लावा की चपेट में न आ जाये। हमारी सारी सामाजिक नैतिकताएँ अब निजी नैतिकताओं में बदल गई हैं । हम सिर्फ़ स्वयं आगे बढ़ना चाहते हैं, चाहे इसके लिए हमें किसी को भी रौंधना पड़े या किसी को भी कुचलना पड़े ।
आख़िर कब तक हम टूटते सपनों की चोट सहते रहेंगे ? आख़िर उसका क्या उपाय होगा कि हम हमारे लोगों में उन नैतिकताओं का विकास कर सकें, जिनसे हमारी सामाजिक ज़िम्मेदारियाँ, हमारी निजी कुटिल लालसाओं से बढ़कर हो जायें? क्या इसका एक विकल्प ‘साम्यवाद’ होगा? मैं नहीं जानता लेकिन समाजवाद में मेरी आस्था मुझे इस बात का ज़रूर अहसास कराती है कि वर्तमान भारत धीरे-धीरे घातक वैचारिक वर्गीकरण की चपेट में आ रहा है और टूटते सपनों की गहरी होती धार, इस प्रकार चमक रही है जैसे कई वर्षों से सूखते होंठों की प्यास एक ही साथ बुझाने को आतुर हो ।
क्या वर्तमान भारत की प्रगति के पास उस भुट्टे बेचने वाली अम्माँ और उसके कुपोषित बच्चों की आँखों में सपने पैदा करने की ताक़त होगी? या फिर झूठा दंभ भरने वाले तथाकथित महान भारत के लोगों में शहरों के बंद मकानों में बच्चियों की उखड़ती साँसों को सुन पाने की क्षमता होगी ? या फिर हम जिस कचरे के सामने से नाक बंद करके निकल जाते हैं, उसी कचरे में प्लास्टिक की बोतलें और खाना ढूँढते बच्चों और बूढ़ों से नज़रें मिलाने की हिम्मत, हममें से कभी किसी की होगी? मुझे इंतज़ार है कि आख़िर कब इन टूटते सपनों का एक विशालकाय मलबा बनकर तैयार होगा और उसमें से कब वो ज्वालामुखी फूटेगा, जिसकी चपेट में हर वो व्यक्ति आएगा, जिसने अपने सपनों को पूरा करने के लिए दूसरों के सपनों को इस मलबे का भाग बनाया होगा ।

           तब तक हमें यह सोचना होगा कि भारत को टूटते सपनों के मलबे में दबने से कैसे बचाया जाए? हमें प्रत्येक व्यक्ति में व्यक्तित्व का विकास करना होगा, जिसे हम अभी तक नहीं कर सके हैं । हमें व्यक्ति को व्यक्ति से नफ़रत करने को मज़बूर होने से पहले ही रोकना होगा । हम इसके लिए और अधिक समय का इंतज़ार नहीं कर सकते क्योंकि बाबा साहेब अम्बेडकर यह सिद्ध कर चुके हैं कि समय की गति का सिद्धांत मात्र ग़रीबों और कमज़ोरों को दबाए रखने का एक बहाना है । हमें कर्म भी करना होगा और उसके फल भी  को अपने इसी जीवन में चखना होगा । हमें मनु के लांछित वर्गीकरण से बाहर निकालकर व्यक्ति के मन को कुरेदना होगा अन्यथा मुझे डर है कि कहीं ‘टूटते सपनों से टूटता भारत’ शीर्षक सत्य न हो जाए, जिसे मैं स्वयं नहीं चाहता।
परिचय:
नाम – बेनी प्रसाद राठोर
स्थान- बाराँ (राजस्थान)
शिक्षा- B.Sc. (गणित)
कार्यक्षेत्र- विध्यार्थी

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एक गीत लिखा है मैंने

Sat Sep 8 , 2018
एक गीत लिखा है मैंने  जो कल हो जायेगा इतिहास, गाना है तो आज ही इसे  अपने स्वर में गा डालो।   धुन भी तुम्हे बनानी है  और वाद्य तुम्हे ही हैं चुनने, आरोह और अवरोह सभी  इसमें तुमको ही हैं बुनने।   मेरे शब्दों पर फिर चाहे तुम ज्वाल […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।