Read Time24 Second

नव जीवन का हुआ पल्लवन
स्वागत किया सब ने मिल
किसी ने थाल बजाया
तो किसी ने बजाई
शहनाई की धुन
ख़ुशियाँ फिर छाईं
चहुँ ओर
नाचे वन में मोर
कोई हुआ
भयभीत
किसी के मन में
जागी तुझ संग
प्रीत
अदिति रूसिया
वारासिवनी
Post Views:
9

