संस्मय प्रकाशन भी होगा विश्व पुस्तक मेले में शामिल
नई दिल्ली। साहित्य का महाकुंभ विश्व पुस्तक मेला (World Book Fair) फरवरी 2023 में आयोजित होगा। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (एनबीटी) ने तस्वीर स्पष्ट करते हुए घोषणा की है कि 25 फ़रवरी 2023 से 5 मार्च 2023 तक यह मेला प्रगति मैदान, दिल्ली में आयोजित होगा।
ज्ञात हो कि प्रतिवर्षानुसार यह विश्व पुस्तक मेला जनवरी में आयोजित किया जाता है किंतु एनबीटी ने अब यह पुस्तक मेला फ़रवरी माह में आयोजित करने का निर्णय लिया है। भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आइटीपीओ) के साथ प्रगति मैदान में अनुकूल बुकिंग नहीं मिल पाने के कारण 2023 में यह जनवरी नहीं, बल्कि फरवरी के अंतिम सप्ताह में होगा।
बता दें कि हर साल दिल्ली के प्रगति मैदान में विश्व पुस्तक मेले का आयोजन किया जाता है। इस मेले में देश दुनिया भर से लोग आते हैं और अपनी मनपसंद किताबें खरीदते हैं। साथ ही इस विश्व पुस्तक मेले के आयोजन का लोग इंतजार करते हैं। पुस्तक मेले में हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर पुस्तके मौजूद रहती हैं। सभी लोग परिवार के साथ इसमें शामिल होकर मेले का आनंद लेते हैं और अपनी मनपसंद किताबें खरीद लेते हैं। इस बार मेले में इन्दौर का संस्मय प्रकाशन भी हिस्सा लेगा, जहाँ संस्मय प्रकाशन द्वारा प्रकाशित पुस्तकों को भी विक्रय के लिए रखा जाएगा। नौ दिनों तक नियमित आयोजन होंगे, लेखकों से मुलाक़ातें होगी, इन्दौर व आसपास के भी लेखकों की पुस्तकें भी उपलब्ध होगी।