नागदा (धार) |
सरकारी स्कूल डॉट इन द्वारा आयोजित ” मेरा शिक्षक मेरा गौरव ” प्रतियोगिता में शासकीय नवीन प्राथमिक विद्यालय नयापुरा माकनी के छात्र फैजान शाह, सूरज डाबी,छात्रा माही वर्मा द्वारा सहभागिता करने पर संस्था प्रमुख श्री अभिषेक रंजन ने प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया । इस प्रतियोगिता में बिहार, मध्य प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड सहित 7 राज्यों के बच्चों ने भाग लिया था । प्रतियोगिता शिक्षक दिवस पर आयोजित की गई थी, जिसमें बच्चों से उनके जीवन में शिक्षक की भूमिका को बताते हुए अधिकतम 3 मिनट का विडियो साझा करने को कहा गया था. प्रतियोगिता का उद्देश्य था कि बच्चों में शिक्षकों के योगदान के प्रति कृतज्ञता का भाव जगे, साथ ही शिक्षकों की मेहनत के बारे में समाज को पता चले । सरकारी स्कूल डॉट इन सरकारी स्कूल के बच्चों, शिक्षकों, पूर्व विद्यार्थियों एवं सरकारी स्कूल के लिए कार्य कर रहे लोगों से जुड़ी प्रेरक कहानियों को समाज के बीच में ले जाने के उद्देश्य लिए कार्य कर रही है. सरकारी स्कूल डॉट इन के संस्थापक अभिषेक रंजन ने बच्चों और उनके परिजनों से बात की, इस प्रतियोगिता में भाग लेने पर बधाई दी. विडियो कॉल के माध्यम से बात करके खूब पढ़ने हेतु उत्साह भी बढ़ाया और इसी तरह सरकारी स्कूल का मान बढ़ाते रहने की बात कही. अभिषेक रंजन ने कहा कि सरकारी विद्यालयों के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नही है. जरुरत है उन्हें उचित दिशा देने की, उन्हें मंच मुहैया कराने की. सरकारी स्कूल डॉट इन छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने और एक दूसरे बच्चों से सीखने का भी अवसर देगा.मध्यप्रदेश के नवाचारी प्रेरक शिक्षक गोपाल कौशल जी के नेतृत्व में विद्यालय निरंतर प्रगति की राह पर है, जो बाकी स्कूलों के लिए प्रेरक है।
इसके पूर्व भी लॉकडाउन के दौरान नयापुरा माकनी के बच्चों ने नवोदय क्रांति परिवार, भाभा विज्ञान क्लब गोंडा उ.प्र. द्वारा भी राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो चुके ।
✍️ गोपाल कौशल