1
1
Read Time45 Second
बिना किसी अपराध के
दंड की अधिकारी बनी
हर सुखद क्षण से
रही वंचित
त्यागना पड़ा हर वो
संबंध, जो आवश्यक था
जीवन के लिए !!
नही चाहती मैं
बनना सीता
नही देना मुझे कोई
अग्नि परीक्षा
और,,,
नही छोड़ना मुझे वो
सारे अधिकार
उस समाज के लिए
जो केवल दोषारोपण
करना जानता है
और थोपता है अपने
अहम के साथ
बहुत सारे नियम कायदे!!
मुझे भी चाहिए
स्वयं की स्वतंत्रता,
निर्णय लेने का अधिकार,
बिना किसी भेदभाव के
इस पुरूष प्रधान
समाज में,,,!
#सपना परिहार
Post Views:
466