मातृ दिवस – जादूगरनी माँ

2 0
Read Time1 Minute, 11 Second

हर असंभव को संभव बनाती‌ माँ
साधारण रूप-रंग में‌ चमचमाती ‌माँ
भयानक वर्षा में‌ छतरी बनती माँ
कड़ी धूप में बादल का टुकड़ा बनती माँ
दु:ख सागर में सुख पतवार‌ बनती माँ
‌अंधेरे में‌ आस की लौ बनती माँ
‌‌भीड़ भरी राह में संकेतक अंगुली बनती ‌माँ
‌‌निवड़ अकेलेपन में जीवंत सखा बनती माँ
पराजय में भी मीठी चुम्मी देती माँ
‌‌जीत के जश्न में उत्सव–सी लगती माँ
‌भूख को सौंधी ख़ुशबू से जगाती माँ ‌भरपेट होने पर और खिलाती‌ सिर्फ़ ‌माँ
‌‌कठिनाइयाॅं छुपाती, सुविधाएँ दिखाती माँ
हर काम के लिए मन्नत‌ धागे बांधती माँ
सारा‌ जग मुॅंह मोड़े बाॅंट जोहती माँ
‌मौन का भी इतिहास पढ़ती बस माँ
पहले शब्द‌ से हृदय को पढ़ती माँ
‌कभी यशोदा, कभी जीजाबाई बनती माँ
कंगाल को भी कुबेर का एहसास दिलाती माँ
सचमुच जादूगरनी होती‌ है माँ

#डाॅ.नीना छिब्बर
पता :
जोधपुर

matruadmin

Next Post

मातृ दिवस - मेरी माँ की वीर गाथा

Sun May 14 , 2023
ये है देखो वीरगाथा, मेरी प्यारी माँ की ही, त्याग और तपस्या की है, जीती जागती मूर्ति। सरलता, सहजता उनकी, एक नई सीख देती, सकारात्मक बातें उनकी, प्रेरणा का स्त्रोत बनतीं। माँ-पिता की थी इकलौती, अलबेली और अल्हड़–सी, कर्मठता और लगन शीलता, की थी वो प्रतिमूर्ति। रसूखदार पिता की बेटी, […]

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।