महिला शिक्षाविदों की लघुकथाओं का संग्रह ‘संचयन’ विमोचित

1 0
Read Time2 Minute, 45 Second

सांसद लालवानी ने बताया अद्भुत एवं नवीन प्रयोग

इंदौर। विचार प्रवाह साहित्य मंच द्वारा इंदौर में रविवार को अखिल भारतीय लघुकथा अधिवेशन आयोजित किया गया, जिसमें इंदौर की महिला शिक्षाविदों की लघुकथाओं के संग्रह ‘संचयन’ का विमोचन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद शंकर लालवानी, साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे की अध्यक्षता सहित मराठी साहित्य अकादमी के पूर्व निदेशक अश्विन खरे, कवि नरेंद्र मांडलिक, विचार प्रवाह की संस्थापक अध्यक्ष सुषमा दुबे, वर्तमान अध्यक्ष मुकेश तिवारी का विशिष्ट आतिथ्य रहा।

संचयन को संस्मय प्रकाशन ने प्रकाशित किया है व इसका सम्पादन ख्यात शिक्षाविद प्रो.( डॉ.) संगीता सिंघानिया भारूका के द्वारा किया गया है। इस संग्रह में प्रो.( डॉ.) इंदिरा दीक्षित, प्रो.( डॉ.) रेणु मेहता सोनी, प्रो.( डॉ.) रीता जैन, प्रो.( डॉ.) इरा बापना, प्रो.( डॉ.) बबिता कड़किया, प्रो.( डॉ.) स्निग्धा भट्ट, प्रो.( डॉ.) अनुपमा छाजेड़, प्रो.( डॉ.) आराधना चौकसे, प्रो.( डॉ.) संगीता सिंघानिया भारूका, डॉ. स्वाति सिंह व डॉ. वन्दना मिश्र मोहिनी की लघुकथाओं को शामिल किया गया है। इस संग्रह में इंदौर के कई महाविद्यालयों की प्राचार्य व प्राध्यापक शामिल हैं।

विमोचन के मौके पर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि ‘शिक्षाविदों का कार्य अध्यापन है, इसके बावजूद साहित्य में रुचि होना अद्भुत है। शिक्षाविदों की लघुकथाओं का संग्रह एक अनूठा प्रयोग है, जिसके लिए पूरी टीम को बधाई।’

विमोचन में मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’, अर्चना मण्डलोई, रमेश चन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे, साथ ही, संस्मय प्रकाशन से शिखा जैन व भावना शर्मा ने भी शुभेच्छाएँ प्रेषित कर रचनाकारों का अभिनन्दन किया।

matruadmin

Next Post

पानी पानी रे…खारे पानी रे…

Tue Mar 21 , 2023
(विश्व जल दिवस पर चिंता करता लेख) दो दशक पहले संयुक्त राष्ट्र संघ ने 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाने की परिकल्पना की थी तब उनकी सोच रही होगी कि इस आयोजन के बहाने दुनिया जागेगी और एक पानीदार समाज का निर्माण होगा लेकिन जब हम पलटकर देखते हैं […]

पसंदीदा साहित्य

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।