पति, पत्नी और वो का चक्कर

0 0
Read Time5 Minute, 9 Second

पति, पत्नी और वो का चक्कर हमेशा बुरा होता है और अब उसमें सीसीटीवी
कैमरा भी शामिल हो गया है। इसके बाद वीडियो वायरल होने से इज्जत पर पलीता
लगता है सो अलग। यह बात मुझे कल पत्नी समझा रही थी। कह रही थी तुम जो
मुझसे लड़ते हो उसे मैं घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद करके वीडियो
वायरल कर दूंगी। महिला सशक्तीकरण के इस दौर में महिलाएं पूरी तरह से
सशक्त हो चुकी हैं। हम महिलाएं सिर्फ पुरूषों की दासी बनकर नहीं रह सकती।
तुम्हें भी हमारी बातों को मानना पड़ेगा। यह मेरी अंतिम चेतावनी है।
मैंने उससे कहा आज तुम्हें क्या हो गया है कि मुझे उपदेश दे रही हो और
पति, पत्नी और वो की परिभाषा समझा रही हो। इस पर उसने अपना मोबाइल खोल कर
दिखाया और कहा जरा इस वीडियो को देखो इसमें मध्य प्रदेश का एक पुलिस
अधिकारी वो के चक्कर में अपनी पत्नी को पीटते हुए नजर आ रहा है। इस कारण
वहां की सरकार ने उसका तबादला दूसरे विभाग में कर दिया है। आगे पत्नी ने
मुझे कहा तुम्हें याद होगा कि झारखंड में भी एक आईजी पति, पत्नी और वो के
चक्कर में नौकरी गंवा चुके हैं। उनका भी वीडियो वायरल हो गया था। वे भी
एक महिला के साथ रंगरैलियां मनाते हुए पकड़े गये थे। इसके बाद उनकी इज्जत
पर पलीता लगा सो अलग।
मैंने पत्नी से कहा तो क्या तुम मुझे भी उन्हीं पुलिस अधिकारियों की तरह
समझती हो। वह बोली मैं तुम्हें ऐसा नहीं समझ रहा हॅूं लेकिन तुम्हें बता
रहा हूं कि दुनियां बदल चुकी है। वो का चक्कर बराबर बुरा होता है। तुम
दिनभर कहा जाते हो और कहा नहीं जाते हो यह सब मुझे बताया करो। तुम कभी वो
के चक्कर में नहीं पड़ना नहीं तो तुम्हारी भी इज्जत दाव पर लग सकती है।
समझाते हुए पत्नी ने यह भी कहा तुम मर्दो की आदत होती है कि जहां वो देखा
वहां लाइन लगा दी। पटना के लवगुरु भी इसी चक्कर में सरेआम पत्नी से पिटाई
खा चुके हैं। आज लवगुरु न इधर के रहे और न उधर के। उन्होंने पत्नी तो खोई
ही, बुढ़ापे में प्रेमिका को भी खो दिया। प्रेमिका को अपनी कक्षा में
बैठाने के कारण वे नौकरी से सस्पेंड हुए सो अलग।
पत्नी बोले जा रही थी और मैं गौर से उनकी बातों को सुने जा रहा था। उसने
कहा एक तुलसीदास थे जो पत्नी से मिलने के लिए आधी रात को सांप को रस्सी
समझ कर ससुराल में घुस गये थे और बाद में कवि बनकर पत्नी की महिमा को
लोगों को बताया। लेकिन आज का पति वो के चक्कर में पड़कर नौकरी भी बचा नहीं
पा रहा है। पत्नी ने आगे कहा तुम्हें याद होगा लखनउ में एक पुलिस अधिकारी
थे जिसने श्रीकृष्ण प्रेम में खुद को राधा घोषित कर दिया था और मांग में
सिंदूर भरकर चला करते थे। उन पर पुलिस वालों को प्रशिक्षण देने का
दायित्व था। उनको भी वो चक्कर में जबरन रिटायर करा दिया गया था।
आगे पत्नी ने मुझे कहा संत कबीर भी कह गये हैं ’ -चार नयन समझाउं पिया
जी, पर घर प्रीत न रखना जी। दसो शीश रावण के कट गये पर नारी के संगा जी।
‘ इसका मतलब हुआ कि रावण के दसो शीश भी वो के चक्कर में कट गये थे। मैं
पत्नी की बातों को सुने जा रहा था और सोच रहा था वह ठीक ही तो कह रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने भले ही पत्नी को छोड़ दी लेकिन वो के चक्कर में नहीं
पड़े। इसीलिए लगातार तरक्की करते गये। मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री तक हो
गये और अब मन की बात रेडियो पर करते हैं।
मैं आगे सोच रहा था कि कबूतरबाजी में एक सांसद भी फंसे थे। वे वो को
पत्नी बताकर विदेश ले जाया करते थे। वो के चक्कर में कर्नाटक के
मुख्यमंत्री एनटी रामाराव का घर भी टूटा था। वो के चक्कर में पटना में एक
समय बाबी हत्याकांड भी हुआ था जिसमें मंत्री महोदय वो के कमरे के अंदर
जाया करते थे तो बेटा बाप के बाहर निकलने का इंतजार किया करता था।

नवेन्दु उन्मेष
रांची (झारखंड)

matruadmin

Next Post

हित

Tue Sep 29 , 2020
आगे बढ़ना ही हो नियति सत्य पथ पर मिले प्रगति जीवनउद्देश्य हो परमार्थ समय व्यर्थ न गंवाओ पार्थ सद्कर्म में व्यतीत हो समय ध्यान प्रभु का हो हर समय जीवन सुगम हो जाएगा अच्छा समाज बन जाएगा इसी सोच पर चलते जाओ सबका हित करते जाओ खुशहाल जग हो जाएगा […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।