Read Time29 Second

कभी अपने लिए भी
समय संभाल कर रख
कभी स्वयं से स्वयं का
संवाद तो करके रख
किस लिए आया यहां
आखिर में जाना कहां
कौन है नियंता तेरा
तहकीकात करके रख,
हवा,पानी,भोजन मिला
तुझे ही नही सबको मिला
कौन है यह सब देने वाला
उसे खोजकर तो रख
उससे दिल लगाकर रख
उसे अपना बनाकर रख।
#श्रीगोपाल नारसन
Post Views:
591