
आजादी के उत्सव में सामयिक परिवेश इकाई गुजरात मंच पर देश के प्रसिद्ध साहित्यकार जुड़े और आजादी के उत्सव में अपनी रचना ओ के माध्यम से सुंदर रंग बिखरते भारत माता की प्रतिमा विविध प्रकार के रंगों से बहुत ही निखर उठी,
इस कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 16 अगस्त 2020 दोपहर मे तीन बजे श्री श्याम भारती झारखंड ने किया गया था जिस मे गांधी नगर के साहित्य सेवा संस्थान सभा अध्यक्ष के रूप में निमंत्रित थे,उनका सम्मान सामयिक परिवेश की संपादक ममता मोहतरमा ने किया था,
इस कार्यक्रम सरस्वती वंदना खुशबु कुमारी द्वारा होने के बाद शुरू किया गया था, कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ गुलाब चंद पटेल सभा अध्यक्ष द्वारा किया गया था,
इस सामयिक परिवेश हिंदी मे दिल्ली से प्रकाशित हो रहा है किन्तु अब देश की अन्य भाषाओं को भी इसमे स्थान दिया जाएगा
इस कार्यक्रम में कुल 19 कवि जुड़े हुए थे, जिसमें गुजरात और देश के विभिन्न प्रदेश से कवि ओ ने हिस्सा लिया था, इस संस्था सामयिक परिवेश इकाई गुजरात मंच पर आजादी उत्सव कार्यक्रम सौ प्रथम था, श्याम भारती जी ने अध्यक्ष महात्मा गांधी साहित्य मंच गांधीनगर का और सभी कवि प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया था
अंत में सभा अध्यक्ष श्री डॉ गुलाब चंद पटेल कवि लेखक अनुवादक के द्वारा कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी कवि ओको अभिनंदन दिया और वंदे मातरम राष्ट्र गान प्रस्तुत करके कार्यक्रम का समापन किया गया
डॉ गुलाब चंद पटेल
अध्यक्ष
सामयिक परिवेश इकाई गुजरात