
रायगढ़ |
साहित्यिक व औद्योगिक तहसील – तमनार के अधिनस्त ग्राम पंचायत पड़िगाँव के “श्री फूलेंद्र साहित्य निकेतन” निवासी बाल साहित्यकार प्रमोद सोनवानी ‘पुष्प’ को , नवोन्मेष रचना मंच एवं सृजन सम्मान छ.ग. , इकाई घरघोड़ा के बैनर तले आयोजित एक भव्य साहित्यकार सम्मेलन में , दिल्ली से पधारे मुख्य अतिथि – डॉ. सुधीर सिंह “सुधाकर जी , कार्यक्रम प्रमुख – डॉ.दिलीप गुप्ता जी व अतिथियों द्वारा अपने कर कमलों से सृजन सहभागिता हेतु साहित्य सम्मान – 2020 से अलंकृत किये ।
इस अलंकरण के तहत प्रमोद को सम्मान पत्र , प्रतीक चिन्ह व साहित्य कृतियां , सम्मान स्वरूप भेंट किया गया ।
प्राप्त सम्मान हेतु बाल कवि पुष्प को डॉ.सुधीर सिंह , डॉ. दिलीप गुप्ता , प्रो.संजय बहिदार , रूखमणी देवी राजपूत , संतोष पैंकरा , बाल कवि शंभूलाल शर्मा वसंत , जयशंकर डनसेना राजेन्द्र गुप्ता , मुन्नवर अशरफी , प्रताप नारायण बेहरा व सोनू बरेठ ने शुभकामनाएं प्रेषित किये हैं ।