
हो जाती है कभी शाम भी तेरे बगैर,
पर तेरी यादों के बगैर मेरा एक पल भी बीता ऐसा कभी भी न हुआ…,
ढेरो शिकायते है तुम्हे मुझसे,
पर उन शिकायतों को मैंने दिल पर लिया ऐसा कभी भी न हुआ…
लाजमी है तुम्हारा रूठ जाना मुझसे,
पर तेरे रूठने पर मेरा दिल न रोया ऐसा कभी भी न हुआ….
हृदय में मेरे अथाह प्रेम है तुम्हारे लिए,
पर उसमे उतरकर कभी तूने देखा,ऐसा कभी भी न हुआ….
रातों को तू मेरे ख्वाबो में हर रोज आये,
पर सुबह तुझे याद कर मेरे लब न मुस्कुराए,ऐसा कभी भी न हुआ….
करती हूं वादा तेरा साथ कभी न छोडूंगी,
इन वादों को मैं तोड़ जाऊँ हा ऐसा कभी भी न होगा…….!!
#निशा रावल
छत्तीसगढ़