पांडिचेरी |
पांडिचेरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गुरमीत सिंह ने ‘परिवर्तन’, त्रैमासिक ई-पत्रिका के सिनेमा विशेषांक का लोकार्पण किया. विश्वविद्यालय के जे. एन. आडोटोरियम में 14.12.2018 को आयोजित ‘हिंदी माह पुरस्कार वितरण समारोह’ में तक़रीबन 100 अहिन्दी भाषी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इस दौरान कुलपति ने हिंदी विभाग के पच्चीस वर्ष पूरे होने पर, रजत जयंती वर्ष मनाने हेतु शुभंकर और परिवर्तन पत्रिका के सिनेमा विशेषांक का लोकार्पण करते हुए शुभकामनायें दी.
पत्रिका के संपादक महेश सिंह ने बताया कि यह विशेषांक ‘इक्कीसवीं सदी के भारतीय सिनेमा’ विषय पर केन्द्रित है. इस अंक में शामिल सभी लेख भूमंडलीकरण और भारतीय सिनेमा के अंतर्संबंधों की पड़ताल करते हैं. आज के सामाजिक और सांस्कृतिक संकट के समय में प्रकाशित यह विशेषांक कई जरूरी प्रश्नों को उठाता है जिसपर विचार करने की सख्त जरूरत है.