लाशों की ढेरी पर चढ़कर, क्यों सिंघासन पाना चाहते हो। नेता जी अपनी बरबादी का, क्यों बीज बोना चाहते हो। भेड़ बकरियाँ समझ हमें, क्यों बलि चढ़ाना चाहते हो? गरीब लाचारों की चिताओं पे, क्यों रोटियाँ सेकना चाहते हो? ज़रा बच के रहना नेता जी, कहीं झुलस ना जाना तुम। […]
