मन भटकता है,तो भटकने दो, उन्मुक्त गगन में,पंछी-सा विचरने दो। न लगाओ पहरे,इस सिरफिरे दीवाने पर, जो चाहे,जैसा चाहे उसे करने दो। मस्त मौला है ये,कब किसी की सुनता है, हर वक्त हर लम्हा मौज में ही जीता है। फूलों-फूलों,डाली-डाली इसे भँवरे-सा भ्रमरने दो, जो चाहे,जैसा चाहे उसे करने दो। […]