Read Time44 Second

कलियुग में ऐसा भी होना था
कोरोना का पाप हमे ढोना था
गंगाजल की कांवड बंद हो गई
गंगाजल बिकने को आ गई
डाक विभाग गंगाजल बेच रहा
घर से ही जलाभिषेक हो रहा
सच मे शिव रात्रि बदल गई है
शिवालय के द्वार बंद हो गए है
घर मे रहकर शिव स्तुति गाओ
विकार छोड़ पवित्रता अपनाओ
अंधकार से प्रकाश हो जाएगा
ज्ञान का सूर्योदय नज़र आएगा
शिव अवतरण का यही दिवस है
शिव परमात्माये नमः मन्त्र है।
#श्रीगोपाल नारसन
Post Views:
528