
शून्य से सशक्तिकरण 1से 2 मार्च 2020
भवानीमंडी |
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूलिया (झालावाड) के शिक्षक राजेश कुमार शर्मा को जेड आई ई आई, संस्था जो मानव संसाधन विकास मंत्रालय दिल्ली,श्री अरविंदो सोसायटी एच डी एफ सी बैंक के सहयोग से संचालित है ने रविवार एवम सोमवार को आई आई टी दिल्ली के डोगरा हाल में आयोजित सम्मान समारोह में नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया।
सम्मान समारोह में रविवार को प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि मानव संसाधन मंत्री केंद्र सरकार श्री रमेश पोखरियाल निशंक, ,द्वितीय सत्र में नरेन्द्र सिंह तोमर ग्रामीण विकास एवम पंचायती राज, तृतीय सत्र में संजय धोतरे, मानव संसाधन राज्य मंत्री,डॉ. सतवीर बेदी एन सी टी,आशिमा भट्ट ग्रुप ऐड एच डी एफ सी,सम्भ्रांत शर्मा डायरेक्टर अरविंदो सोसायटी,प्रदीप नारंग चेयरमेन अरविंदो सोसायटी, आशीष गोयल डिविजनल कमिश्नर प्रयागराज,
सोमवार को मंचासीन अतिथियों में प्रथम सत्र के प्रताप चंद सारंगी केंद्रीय राज्य मंत्री(उड़ीसा का मोदी) , द्वितीय सत्र में अनुराग ठाकुर वित्त राज्य मंत्री केंद्र सरकार , भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव तृतीय सत्र में प्रकाश जावड़ेकर सूचना प्रसारण मंत्री केन्द्र सरकार रहे।
शर्मा ने बताया कि उन्हें यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में शून्य निवेश नवाचार से सशक्तिकरण के अंतर्गत अपना बेस्ट आइडिया देने पर प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि पूरे भारत के शिक्षकों द्वारा 10 लाख आइडिया दिए गए थे जिनमें से बेस्ट एक हज़ार नवाचारी शिक्षकों का चयन किया गया। राजस्थान से कुल 14 शिक्षकों को सर्व श्रेष्ठ आइडिया देने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
शर्मा ने बताया कि पूरे देश से 63 शिक्षकों को नेशनल अवार्ड के लिए चुना गया।
राजस्थान से राजेश कुमार शर्मा अध्यापक ,निखिल पांडेय को नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया साथ ही महेश कुमार कोली,अनुक्रम सक्सेना,विजय श्री,पूजा भार्गव,श्वेता सुखवाल,शाहीन खान,राकेश कुमार,सुलोचना पारीक,निशा जैन, मयंक दत्ता, भारती मोटवानी, दीपिका ओझा को स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
शर्मा को विगत दिनों नवोदय क्रांति परिवार भारत द्वारा अमृतसर में भी शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया है।