दोस्तों हम और हमारे पूर्वज जो कीज्यादा पढ़े लिखे नहीं होते थे न ही ज्यादाडिग्रियां उन लोगो के पास होती थी /परन्तु फिर भी वो लोग आज केविध्दमानो से बहुत ज्यादा ज्ञानी हुआकरते थे और उन लोगो में व्यावहारिक,वहारिक के साथ ही सामान्य ज्ञान हुआकरता था/ और वो लोग बड़ी बड़ीव्यावसायिक संस्थाओ (इंस्टुटो ) से नहींपढ़े होते थे / वो लोग तो गुरुकुल याशासकीय पाठशाला में जहाँ पर ताड़पत्तीपर बैठते थी / आज कल के जैसे बड़ीबड़ी महाविधालयो और प्रोफेसनलसंस्थाओ जैसे नहीं थे / आज के बच्चो सेयदि उनकी तुलना की जाये तो गणित केजोड़ घटना को वो लोग मौखिक बता देतेहै और २१ सदी के बच्चे बिनाकैलकुलेटर के कुछ भी नहीं कर पाते /और व्यवहारिक ज्ञान की तो बात ही मतकरो / अब आप ही बताओ की कौनज्यादा पड़ा लिखा है वो या ये आज के? दोस्तों जो पहले के लोग पड़ते थे उन्हेंअपने जीवन में उतारते थे और आज केबच्चे कैसे पड़ते है हमें और आप कोबताने की जरूरत नहीं है / यदि उन सेपीछे सालो में पढ़े विषय से सम्बंधितकोई प्रश्न पूछ लिया तो मालूम है कीउत्तर क्या मिलेगा …? अपनी बात कोसमझने के लिए एक सच्ची घटना आपको बताता हूँ इससे आप समझ जायेंगेकी पढाई लिखे से ज्यादा अनुभव कामआता है और वो व्यक्ति भले ही दो क्लासही क्यों न पड़ा हो ? परन्तु उसका तजुर्बाआज कल के बड़े बड़े पीएचडी होल्डरसे भी ज्यादा है / एक बड़े परिवार का लड़का विदेश सेउच्च तकनीकी पढाई लिखे करके अपनेदेश वापिस आया और उसने यहाँ परएक कारखाना लगाने का मन बनायाऔर घर वालो ने उसे लगाने की इजाजददे दी / काम शुरू हुआ सब कुछ बनाकरतैयार हो गया / विदेश मशीने भी आ गईऔर अब उन्हें फिटिंग करना था / उसमशीन फिट करने के दौरान एक बड़ीसमस्या आ गई / क्योकि मशीन एकभारी भरकम थी और उसे 30 फीट गहरेगढ्ढे के तल में उतार कर बैठना था / जोकी बहुत बड़ी चुनौती थी / अगर मशीनठीक से नहीं बैठाया गया तो फाउंडेशनऔर मशीन दोनों को बहुत नुकसानउठाना पड़ता। आपको बता दें कि ये वोसमय था जब बहुत भारी वजन उठानेवाली क्रेनें हर जगह उपलब्ध नहीं थीं /जो थीं वो अगर उठा भी लेतीं तो गहरेगढ्ढे में उतारना उनके बस की बात नहींथी। बड़े बड़े इंजीनियरों को देश और विदेशके बुलाया गया / परन्तु समस्या कासमाधान किसी के भी पास नहीं था /कुल मिलकर यदि देखा जाये तो साराका सारा पैसा और समय सब व्यर्थ जानेवाला सा लगाने लगा / एक दिन एक बनिया जो की नगर सेठ केयहाँ पर खाने पीने का सामान भेजता थातो वो पैसे लेने के लिए आया और देखाकी सेठ जी और उनका पुत्र जो कीविदेश से पढाई करके वापिस आया बहुतही परेशान है, तो बनिए ने पूछ लिया क्याबात है जी बहुत दुखी दिख रहे हो ? तबउन्होंने सारी बात बताई / बनिया बोलाक्या में देख सकता हूँ / मरता क्या नकरता , उन्होंने बनिए को प्लांट औरमशीन और वो गद्दा दिखा दी जहाँ परउस बड़ी मशीन को बैठना था / साथ हीसेठ के लड़के ने बनिए से कहाँ की चाचाजी ये किराने की दुकान नहीं है , जोआप समझकर समस्या को सुलझा दोगेहम बड़े बड़े इंजिनियर लोग हार गए हैऔर कुछ भी नहीं कर सकते तो आपक्या करोगे / बनिए ने सेठ जी से कहाँ क्या में एक बारप्रत्यन करू ? वैसे भी सभी ने हार मानली है तो ? पिता पुत्र दोनों कहाँ देखो /अब बात आई बनिए की तो उसनेइंजीनियरों से कुछ सवाल पूछे और उनलोगो ने सब के उत्तर दिए / अंत में एकबात और पूछी की क्या इस मशीन कोपानी से कुछ हानि या ख़राब हो सकतीहै ? तो सारी इंजीनियरों ने कहाँ नहीं /पानी से इस मशीन को कोई भी खतरानहीं है / तब तो बनिए ने कहाँ आपकाकाम में कर सकता हूँ परन्तु मेरी एकशर्त है की यहाँ पर कोई भी इंजिनियरऔर आप के साथ आपका पुत्र भी यहाँपर नहीं आएगा जब तक में काम खत्मन कर लू , कहते न की मरता क्या नहींकरता और बात मान ली / सभी लोगोको बड़ा ही आश्चर्य हो रहा था की ये क्याकरेगा / काम प्रारम्म किया बनिए ने वर्फकी फैक्टरी से 20-25 ट्रक में वर्फ कीसिल्ली को मंगवाया और उन्हें गढ्ढे मेंभरना शुरू कर दिया। जब बर्फ से पूरागढ्ढा भर गया तो उन्होंने मशीन कोखिसकाकर बर्फ की सिल्लियों के ऊपरलगा दिया। इसके बाद एक पोर्टेबलवाटर पंप चालू किया गया और गढ्ढे मेंपाइप डाल दिया जिससे कि पानी बाहरनिकाला जा सके / बर्फ पिघलती गयी,पानी बाहर निकाला जाता रहा, मशीननीचे जाने लगी। 4-5 घंटे में ही काम पूरा हो गया औरकुल खर्चा 1 लाख रुपये से भी कमआया मशीन एकदम अच्छे से फिट होगयी / अब बनिए ने सभी लोगो कोबुलावा भेजा की आपकी मशीन फिट होगई ही, आकर देख लो / सारे बड़े बड़ेइंजिनियर और टेक्नीशियन आये तोदेखकर एक दम से दंग रह गए / वास्तवमें बिज़नेस बड़ा ही रोचक विषय है / येएक कला है, जो व्यक्ति की सूझबूझ,चतुराई और व्यवहारिक समझ पर निर्भरकरता है। मुश्किल से मुश्किल समस्याओं का भीसरल समाधान खोजना ही एक अच्छेअनुभव वाले इंसान की पहचान है /बनिए ने साबित कर दिया की उच्चशिक्षा से कुछ नहीं होता , जब तक कीउसे व्यावहारिक ज्ञान न हो / अब आपही बताओ की श्रेष्ठ कौन है ? इसलिए अपने बड़े बूड़ो से ज्ञान लेनाचाहिए और उनके अनुभवों को अपनेजीवन में उतरना चाहिए। यदि आप उन्हेंआदर और सम्मान दोगे तो जीवन मेंकभी भी परेशानियां तुम्हे परेशान नहींकर सकती है / #संजय जैन परिचय : संजय जैन वर्तमान में मुम्बई में कार्यरत हैं पर रहने वाले बीना (मध्यप्रदेश) के ही हैं। करीब 24 वर्ष से बम्बई में पब्लिक लिमिटेड कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत श्री जैन शौक से लेखन में […]
चर्चा
चर्चा