यादों में मुंशी प्रेमचंद

0 0
Read Time4 Minute, 58 Second

मैंने जब से शिक्षा शुरू की तब से शिक्षा समाप्ति तक जिस साहित्यकार को सर्वाधिक पढ़ा उनका नाम है मुंशी प्रेमचंद।
मुंशी प्रेमचंद्र का असली नाम धनपतराय था। उनका जन्म 31 जुलाई 1880 को लमही वाराणसी में हुआ था। उनकी शिक्षा केंद्रीय विद्यालय वाराणसी में हुई। 1898 में वे मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण कर स्थानीय विद्यालय में शिक्षक पर पर नियुक्त हो गए। बाद में वे बी.ए. करने के पश्चात शिक्षा विभाग के इंस्पेक्टर पद पर नियुक्त हो गए । मुंशी प्रेमचंद की रचना दृष्टि विभिन्न साहित्य रूपों में हुई प्रवृत्त हुई , बहुमुखी प्रतिभा सम्पन्न प्रेमचंद ने उपन्यास, कहानी, नाटक, समीक्षा, लेख, संस्मरण आदि अनेक विधाओं में लेखन किया।
प्रमुखतया उनकी ख्याति कहानीकार के रूप में हुई । और अपने जीवन काल में वे ‘उपन्यास सम्राट’ की उपाधि से भी सम्मानित हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने 15 उपन्यास, 300 से अधिक कहानियाँ, 3 नाटक, 10 अनुवाद, 7 बाल पुस्तकें तथा हज़ारों पृष्ठों के लेख, सम्पादकीय, भाषण, भूमिका, पद आदि की रचना की । उनके प्रमुख उपन्यास कर्मभूमि, निर्मला, गोदान, गबन, अलंकार, प्रेमा, प्रेमाश्रय,रंगभूमि, प्रतिज्ञा आदि हैं। नाटकों में सृष्टि, संग्राम बाल साहित्य दुर्गादास,रामचर्चा आदि। कहानी संग्रह मानसरोवर भाग एक से भाग आठ तक में 300 से अधिक कहानियाँ प्रकाशित हैं। प्रेमचंद जी यथार्थवादी कहानीकार माने जाते हैं। कथाकार के रूप में प्रेमचंद जी अपने जीवनकाल में ही किवदंती बन गए। उन्होंने मुख्यतः ग्रामीण संस्कृति और मनुष्य जीवन की सामाजिक समस्याओं को अपनी कहानियों का विषय बनाया। उनकी कहानियों में पंच परमेश्वर, नमक दरोगा, कफ़न, शतरंज के खिलाड़ी दुनियाँ की अनमोल रत्न रचनायें कही जाती हैं जो कि विचार और अनुभति दोनों स्तर पर पाठकों को आंदोलित करती हैं। उनकी कहानियों की सबसे बड़ी विशेषता यह है की उस समय लिखी गई कहानियां आज भी आज के सामाजिक परिवेश पर ख़री उतरती हैं।
‘नमक का दरोगा’ के ये द्रष्टान्त देखिये — “वेतन पूर्णमासी के चंद्रमा के समान है जो अमावस्या तक घटते- घटते बिल्कुल लुप्त हो जाता है। और ऊपरी आमदनी बहता हुआ दरिया है जो सदा भरा रहता है।’
“बेटियाँ तो घास पूस की तरह बढ़ती हैं”
उस ज़माने में उस समय की वर्तमान हालत पर लिखे गए ये द्रष्टान्त आज के युग में भी सार्थक हैं।
इसी प्रकार उनकी कहानी “कफ़न” जो कि आज भी समाज में ख़री उतरती है। “आज भी समाज में कफ़न के कई पात्र देखने को मिल जायेंगे।”
अपनी “ईदगाह” कहानी से उन्होंने एक “बालक की मनःस्थिति का बहुत ही सुन्दर चित्रण किया है” । उनकी “पंच परमेश्वर” कहानी – “पंच के शरीर में परमेश्वर का निवास होता है ।”
“पंच के मुख से परमेश्वर बोलत है।” ऐसे अनेकों द्रष्टान्त हैं जो उनको एक श्रेष्ठ कहानीकार सिद्ध करते हैं। मैंने उनकी जितनी भी कहानी पढ़ी हैं हर कहानी ने मेरे मानस पटल पर अपनी पहचान छोड़ी है। और इसलिये मेरे प्रिय साहित्यिक हस्ताक्षर में मैंने मुन्शी प्रेमचन्द्र जी का ज़िक्र किया। प्रेमचंद जी की मृत्यु तो 8 अक्टूबर 1936 को वाराणसी में हुई लेकिन वे अपने इस श्रेष्ठतम साहित्य लेखन से युगों – युगों तक अमर रहेंगे। भारतभूमि और पूरी दुनियाँ के अमर कहानीकार मेरे प्रेरणा स्त्रोत कथाकार मुंशी प्रेमचंद जी को मैं शत – शत नमन करता हूँ।

सुरेन्द्र सिंह राजपूत ‘हमसफ़र’

देवास मध्यप्रदेश

matruadmin

Next Post

प्रेमचंद थे नहीं, हैं

Wed Jul 31 , 2024
कला के धनी धनपतराय, श्रद्धेय प्रेमचंद जी का जन्म इकतीस जुलाई सन अठारह सौ अस्सी में ग्राम लमही वाराणसी में हुआ था। पिता अजायब लाल जी तथा माँ आनंदी देवी के इस महान सपूत के हिंदी साहित्य में योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। साहित्य को आदर्शवाद की काल्पनिक […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।