मजबूत नेतृत्व क्षमता का एक प्रमुख भाग है- कठोर निर्णय

0 0
Read Time4 Minute, 29 Second

समावेशी नेतृत्व का अर्थ बड़ा ही व्यापक और संधर्ष करने वाला होता है, जो संयम, धैर्य और सहनशीलता के साथ सबको समान भावना के साथ समावेश कर आगे बढ़ने को प्रेरित करे।जो खुद की नहीं अपितु अपने संगठन अपने लोगो के आगे बढाने की सोच रखे वही नेतृत्व कहलाता है।

सभी को समान अवसर मिले, सभी को सम्मान मिले, सभी खुशहाल हो और सभी को न्याय मिले यही भावना समावेशी नेतृत्व कहलाती है।समावेशी नेतृत्व से ही समावेशी विकास, समावेशी आधार, समावेशी सामाजिक समरसता, समावेशी वैभव, समावेशी लोकप्रियता,समावेशी पहचान, समावेशी संस्कृति और समावेशी निपुणता संभव है।जैसा नेतृत्व होंगे वैसे ही सब कुछ होगे।

परिवार से समाज, समाज से प्रखण्ड, पखण्ड से जिला, जिला से राज्य, राज्य से देश, देश से विश्व भी समावेशी नेतृत्व से ही चल रही है और आगे भी चलेगी। इसलिए किसी भी व्यक्ति को नेतृत्व की बागडोर देने से पहले संस्थाएँ कई गहन चिंतन प्रक्रिया से गुजराती है।

आज हमारा देश एक मजबूत नेतृत्व की छत्र-छाया में विश्व को आईने दिखा रही है।दुनिया में आज हमारी शक्ति को एहसास किया है।बड़े से बड़ा और ताकतवर मुल्क आज भारत को आशा भरी नजरों से देखते हैं चाहे वह व्यापार का मसला हो, आतंकवाद का या फिर सुरक्षा का भारत सभी मसलों पर खुलकर बात कर रहा है।

भारत के पड़ोसी देश शूरू से ही आतंकवाद के जरिए भारत को कमजोर करने की कोशिश करती रही है।हमने चार चार युद्ध भी लड़े और फिर भी एक विकसित अर्थव्यवस्था देने में सफल हुए ये सभी मजबूत नेतृत्व से ही संभव हुआ है।

भारत एक विविधता से भरा हुआ अनेक संस्कारो संस्कृति वाला देश रहा है।यहाँ हरेक जगह आस्था और विश्वास का अनूठा संगम है।कई ताकतें हमें डिगाने की कोशिश भी की लेकिन हम अपने पथ पर अडिग है। यही कारण है कि आज चीन जैसा घाघ मुल्क भी पीछे हटने को विवश हुआ है।चाहे वह डोकलाम हो, लद्दाख हो या फिंगर फोर।

जम्मू कश्मीर में जड़ मूल से खत्म हो रहे आतंकी भी आज मजबूत नेतृत्व की बदौलत संभव हुआ है।जहाँ हमेशा आतंक ने खुला तांडव किया करता था आज शांति और भाईचारे की फिजा बह रही है और आतंक दम तोड़ता नजर आ रहा है।ये सभी कार्य मजबूत नेतृत्व और दृढ संकल्पित हमारी नेतृत्व क्षमता और कठोर निर्णय के परिणाम को प्रदर्शित करती है, जो मानवता के लिए एक अच्छी शूरूआत है और आतंक के लिए काल।

अपराध और अपराधी की खात्मा के लिए यूपी माॅडल की आज पूरे देश में लागू करने की जरूरत है।जहाँ धरने-प्रदर्शन में सरकारी सामान की क्षति पर अविलंब वसूली हो रही, अपराधीयों के घर बुलडोजर, और जान के बदले जान शायद देश और राज्य की ग्रसित विक्षिप्त मानसिकता के लिए कठोरता जरूरी है।

दरअसल कुछ विचार धारा और लालच ने ऐसे लोगों को प्रसय दे रखा है जो लोगों को मानवता से दूर ले जाते हैं ।उन्हें न तो कानून का डर रहता है और न ही समाज का तो आए दिन उपद्रव देखने को मिलते है। लेकिन आज परिस्थितियाँ बदल रहे है और ये सब मजबूत नेतृत्व की ही देन है।

आशुतोष 
पटना बिहार 

matruadmin

Next Post

दूर हो गये

Sat Jul 11 , 2020
कैसा ये दौर आ गया है, जिसमें कुछ नहीं रहा है। और जिंदगी का सफर, अब खत्म हो रहा है। क्योंकि इंसानों में अब, दूरियाँ जो बढ़ रही है। जिससे संगठित समाज, अब बिखर रहा है।। इंसानों की इंसानियत, अब मरती जा रही है। क्योंकि इन्सान एकाकी, जो होता जा […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।